घटना के घंटों बाद भी लोगों को घुटन महसूस हो रही

घटना के घंटों बाद भी लोगों को घुटन महसूस हो रही

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

राजस्थान के जयपुर में अजमेर हाईवे पर शुक्रवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। एलपीजी गैस टैंकर की एक ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है। करीब 35 लोग झुलसे हैं। हादसा इतना भीषण था कि पूरा इलाका आग की लपटों से घिर गया। एक घर भी आग की चपेट में आया है। हादसा दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास सुबह करीब 5:44 बजे भांकरोटा इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास हुआ है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक एलपीजी टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर जा रहा था। मगर जब टैंकर अजमेर की ओर यू-टर्न लेने लगा तो तभी जयपुर से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के कारण गैस लीक होने लगी। देखते ही देखते यह 200 मीटर के दायरे में फैल गई। अचानक एक धमाके के साथ पूरा इलाका आग के गोले में बदल गया। 

 

40 से अधिक वाहन जले

भीषण हादसे में 40 से अधिक वाहनों में आग लगी है। कई लोगों को मौके से भागने तक का समय नहीं मिला। एक स्लीपर बस भी आग की चपेट में आई है। 30 से अधिक एंबुलेंस और दमकल के दर्जनों वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य जारी किया। भीषण हादसे की वजह से हाईवे का करीब 300 मीटर लंबा हिस्सा प्रभावित हुआ है। फिलहाल हाईवे को बंद कर दिया गया है। हादसे के बाद भड़की आग करीब एक किलोमीटर दूर से दिख रही थी। 

 

हादसे के बाद का पूरा घटनाक्रम

  • मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने घटना पर दुख व्यक्त किया। राजस्थान सरकार ने मृतकों के परिवार को पांच लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर अग्निकांड के पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवार को दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की।
  • प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की मदद में जुटा है।

 

  • घटना के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भांकरोटा स्थित घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने घायलों के इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था और एक हेल्पलाइन की स्थापना की घोषणा की।

 

  • जयपुर हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुख व्यक्त किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जयपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से बात की है। स्थानीय प्रशासन घायलों को तुरंत इलाज मुहैया करवाने में जुटा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

 

  • “जयपुर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया। लोग 9166347551, 8764868431 और 7300363636 नंबरों पर कॉल करके पीड़ितों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

 

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर ने एसएमएस अस्पताल का दौरा किया। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अस्पताल लाए गए घायलों में लगभग आधों की हालत गंभीर है। दुर्घटनास्थल से एसएमएस अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है।

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!