गुलामी की मानसिकता में लोग फंसे हुए है- पीएम मोदी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ के आलोचकों पर निशाना साधते हुए उन्हें “देश को कमजोर करने वाली विदेशी ताकतों” की तरह बताया है। मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “आजकल हम देखते हैं कि नेताओं का एक समूह है जो धर्म का मजाक उड़ाता है, उसका उपहास करता है, लोगों को बांटने में लगा हुआ है और कई बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का समर्थन करके देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती हैं।”
“हिंदू धर्म से नफरत करने वाले लोग सदियों से किसी न किसी दौर में रह रहे हैं। गुलामी की मानसिकता में फंसे लोग हमारी आस्था, विश्वास और मंदिरों, हमारे धर्म, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं।” पीएम मोदी
‘एकता को तोड़ना इनका एजेंडा’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम मेडिकल और साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर कैंसर का शिलान्यास किया।इस अस्पताल का निर्माण 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। यह अस्पताल विशेष रूप से गरीब और जरूरतमंद कैंसर रोगियों के लिए मुफ्त इलाज मुहैया कराएगा।
उन्नत मशीनों और विशेषज्ञों से सुसज्जित होगा अस्पताल
बागेश्वर धाम में बन रहे इस कैंसर अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण होंगे और अनुभवी चिकित्सक कैंसर मरीजों का इलाज करेंगे। यह अस्पताल राज्य और देशभर के कैंसर रोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र साबित होगा।
पीएम मोदी ने कहा, “इस साल जो बजट आया है उसमें भी कैंसर से लड़ने के लिए कई सारी घोषणाएं की गई हैं और मोदी ने तय किया है कि कैंसर की दवाओं को और सस्ता किया जाएगा।अगले 3 साल में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे।”
“मैं पिछली बार जब छतरपुर आया था तो यहां मैंने हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था। आपको ध्यान होगा कि इसमें 45 हजार करोड़ रुपए की केन-बेतवा लिंक परियोजना भी थी। ये परियोजना कितने दशकों से लटकी हुई थी। कितनी सरकारें आईं और चली गईं। हर पार्टी के नेता भी बुंदेलखंड आते थे, लेकिन यहां पानी की किल्लत बढ़ती ही चली गई। पिछली किसी सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया, ये काम भी तब शुरू हुआ, जब आपने मोदी को आशीर्वाद दिया।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “जब देश ने मुझे सेवा का अवसर दिया, तो मैंने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को सरकार का संकल्प बनाया। और, ‘सबका साथ, सबका विकास’ के इस संकल्प का भी एक बड़ा आधार है- सबका इलाज, सबको आरोग्य।”