गया में थानेदार की विदाई पर भावुक हुए लोग:महिलाएं भी फफक-फफक कर रोईं, बोलीं- यहां से मत जाइए
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के गया के नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना परिसर में बुधवार को अलग तरह का नजारा दिखा। एक वक्त में नक्सल क्षेत्र के लोग पुलिस से दूर भागते थे। उन पर नक्सली होने या फिर नकलसियों की मदद करने का आरोप लगता रहता था।
इसलिए वे पुलिस से दूर भागते थे। समय बदला नक्सली दुबके तो अब वही लोग थानेदार की विदाई में आंसू बहाते दिखे महिलाएं भी थाना परिसर में आ कर विदाई समारोह में शामिल हुईं। भदवर थाना अध्यक्ष शंभू कुमार का स्थानांतरण शेरघाटी थाना में की गई है।
उनकी जगह पर अमित कुमार सिंह ने कमान संभाली है। इस बीच बुधवार को थाना परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया। लोगों ने पूर्व थाना अध्यक्ष शंभू कुमार को पुष्पगुच्छ माला देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बैंड बाजे भी बजाए गए।
इलाके के लोगों का कहना है कि यह पहली बार हुआ है कि किसी थानेदार की विदाई पर लोग रो पड़े हो। महिलाएं फूल माला देते हुए फफक कर रो पड़ीं। यहां से नहीं जाने के लिए आग्रह भी करने लगी। ऐसी विदाई दृश्य देखकर थानेदार भी रो पड़े।
वहां उपस्थित हर कोई भावुक व आंखों में आंसू लिए था। थानेदार शंभू कुमार 2009 बैच एसआई हैं। विदाई समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने थानाध्यक्ष की कार्यों की सराहना की।
पूर्व प्रमुख रामचंद्र सिंह, समाजसेवी भागवत यादव ,उपेंद्र यादव, वीरेंद्र प्रसाद, इंजीनियर मुकुल कुमार, नलिन कुमार, कुलदीप नारायण, सुरेंद्र कुमार सहित दर्जनों वक्ताओं ने कहा के शंभू कुमार ने पुलिस और पब्लिक के मायने ही बदल दिए।पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध स्थापित किया।
यह भी पढ़े
बिहार: बालू माफि’याओं ने किया खनन इंस्पेक्टर के वाहन पर ह’मला, गाड़ी में छुपकर बचाई जान
बाराबंकी डीएम एसपी ने किया सरयू नदी के तटबंधो के मरम्मत कार्यो का स्थलीय निरीक्षण
टॉप 100 कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ने किया बैठक
भारत के उपराष्ट्रपति, जगदीप धनखड़ से नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड ने किया मुलाक़ात
मटकोड़ में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट
बैंक डकैती के फरार अभियुक्त गिरफ्तार
रघुनाथपुर में एक फर्जी डॉक्टर की लापरवाही ने ली एक महिला मरीज की जान.डॉक्टर फरार
मोहनिया के SDM के ठिकानों पर SVU की छापेमारी