बेउर जेल के अंदर मोबाइल फेंक रहे दो युवक को लोगों ने पकड़ लिया
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क, बिहार
बेउर जेल के अंदर मोबाइल फेंक रहे दो युवक को लोगों ने पकड़ लिया जबकि तीसरा युवक भागने में सफल रहा। जम कर दोनों की पिटाई के बाद लोगों ने इसे बेऊर थाने के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि बेउर जेल के वॉच टावर नंबर 5 के नजदीक जेल के बाहरी साइड से कुछ अज्ञात युवकों ने जेल के अंदर मोबाइल सहित कुछ आपत्तिजनक सामान फेंकने का प्रयास किया। इस हादसे को आसपास के लोगों ने देखा और उस युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़कर लोगों ने जमकर इसकी पिटाई कर दी और फिर इसे बेऊर जेल के हवाले कर दिया। आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों के कारण ही बेउर जेल के आसपास के माहौल बिगड़ी है और इसका परिणाम यहां रह रहे लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पकड़े गए युवकों का नाम गोविंद कुमार और सनी कुमार बताया गया है जो पटना के मुसल्ले पुर हाट का रहने वाला है जबकि तीसरा राहुल कुमार भागने में सफल रहा। आसपास के लोगों ने बताया कि आए दिन बाहर से अज्ञात युवकों द्वारा जेल के अंदर गांजा मोबाइल पैसा चार्जर सहित कई आपत्तिजनक सामान फेंके जाते हैं और इसमें जेल के अंदर के सिपाहियों की भी मिलीभगत है। लोगों ने आरोप लगाया कि जेल के अंदर सिपाहियों की मिलीभगत से ही जेल में आपत्तिजनक सामान पहुंच रहे हैं और जेल प्रशासन इस पर कड़ी कार्रवाई करें। वहीं दूसरी तरफ कार अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि वाच टावर नंबर 4 के नजदीक बाहर से कुछ अज्ञात लोगों द्वारा जेल के अंदर आपत्तिजनक सामान फेंका जा रहा था जिसे आसपास के लोगों ने पकड़कर थाने के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई।
यह भी पढ़े
झारखंड सरकार गिराने के लिए 3 विधायकों से हुई थी 1 करोड़ की डील,आरोपियों ने किया खुलासा.
भाजपा दक्षिणी मंडल की कार्यसमिति की बैठक हुई सम्पन्न
बिहार के मंत्री एयरपोर्ट से बैरंग लौटाए गए,फूलन देवी का शहादत दिवस मनाने आए थे.