नारायणी रिवर फ्रंट पर लोगों ने किया न्यू ईयर सेलिब्रेट
प्रखण्ड के डुमरियाघाट स्थित नारायणी रिवर फ्रंट पर पिकनिक मनाते ग्रामीण
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज( बिहार)ः
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय से दस किलोमीटर उत्तर तथा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर पूरब नारायणी नदी के डुमरियाघाट स्थित रिवर फ्रंट पर शनिवार को लोगों ने न्यू ईयर को सेलिब्रेट किया। सुबह आठ बजे से चूल्हा- चौका के साथ नवयुवक नारायणी रिवर फ्रंट पर पहुंचे नदी के तट पर खाना बनाकर पिकनिक का आनंद लिया। इस दौरान मोबाइल के गानों की धुन पर युवा वर्ग थिरकते नजर आए। यहां सीमावर्ती पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, सिवान जिलों के विभिन्न इलाकों से लोग पिकनिक मनाने के लिए सुबह से दोपहर बाद तक जमे रहे।
नारायणी की लहरों के किनारे पिकनिक का इस बार लोगों ने भरपूर आनंद लिया। हालांकि इसके पहले भी डुमरियाघाट में लोग नारायणी नदी के तट पर न्यू ईयर को सेलिब्रेट करते आए हैं। लेकिन इस बार रिवरफ्रंट बनने के बाद न्यू ईयर सेलिब्रेशन का मजा ही कुछ अलग दिखा। जिले के बैकुंठपुर सिधवलिया बरौली सहित अन्य प्रखंडों के कई गांवों से लोग सपरिवार यहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पहुंचे थे न्यू ईयर सेलिब्रेशन के साथ लोगों ने सेल्फी लिया। वहीं कई लोगों ने नारायणी नदी में नौका बिहार का भी आनंद लिया।
यह भी पढ़े
जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा ने लिया पटना हाई कोर्ट के जज के रूप में शपथ.
नये वर्ष पर बीडीओ ने 200 दिव्यांग एवं लाचारों के बीच कम्बल का किया वितरण
किसान निधि के दसवीं किस्त निर्गत होने पर पी एम के संबोधन का प्रसारण किया गया
नव वर्ष में बिहार के युवाओं के लिए 2.21 लाख से अधिक नियुक्तियां.