Breaking

करही खुर्द में सड़क के कारण नारकीय जीवन जीने को मजबूर जनता

करही खुर्द में सड़क के कारण नारकीय जीवन जीने को मजबूर जनता
श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसंतपुर‚ सीवान (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow


बसंतपुर पंचायत के करही खुर्द के सोनारपट्टी
वासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है ।
सोनारपट्टी के बीचोबीच गुजरनेवाली सड़क के
बीच नाला का निर्माण कराया गया था , और
नाला ध्वस्त होने से गंदा नाली का पानी चारो
तरफ फैल गया है, तथा नाला से गंदगी का
अंबार लगा हुआ है ।

मुख्य मार्ग से घर आने में
पैदल भी चलना मुश्किल है । बहू बेटियो को
को तथा बुजुर्गो का आना जाना काफी दुखदाई
है । सैकड़ों मकान के लोगो को इससे मुक्ति
कब मिलेगी इसका लोगो को भरोसा कम है ।

इसमें रहनेवाले टुनटुन प्रसाद मुकेश कुमार
सोनी, कृष्णा प्रसाद सोनी, दुर्गा प्रसाद सोनी,
गणेश प्रसाद, बच्चा प्रसाद,शिक्षिका मीरा
कुमारी , पूजा कुमारी , चंदन प्रसाद , सुरेंद्र प्रसाद,
हरेश प्रसाद आदि ने बताया कि जनप्रतिनिधियों
की उदासीनता के कारण अबतक हम लोग
इस मुसीबत से निजात नही पा सके ।

यह भी पढ़े

दुनिया में डिजिटल अर्थव्यवस्था से क्या लाभ है?

भाकपा माले 6वां सतजोड़ा पंचायत सम्मेलन सम्प्पन

बनियापुर राजद विधायक ने बंसोही में किया सड़क निर्माण का शिलान्यास

मशरक में मनाया गया भारत की प्रथम महिला राज्यपाल सरोजिनी नायडू का जन्मदिन

दियारा के शराब माफियाओं में ड्रोन की दहशत.

Leave a Reply

error: Content is protected !!