मलमलिया अतरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर टिका लेने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़ , हुआ हंगामा  

मलमलिया अतरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर टिका लेने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़ , हुआ हंगामा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow


कोरोना टीका की आपूर्ति कम और टीकाकरण के लिए जमा हो रही भीड़ ने गुरुवार को मा
मलमलिया अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर व्यवस्था के खिलाफ नराजगी ब्यक्त किया ।
इस केन्द्र पर दिब्यांग महिला चिकित्सक डॉ कुसुम खातून की पदस्थापना है । उन्होंने बताया कि चुकी मात्र 20 वायाल टीका उपलब्ध है । जिसमे दो सौ लोगों को ही टीका दिया जा सकता है । टीका लेने के लिए लगभग पांच सौ लोग जमा हो गए है । इस स्थिति में कतार में खड़े लोग
को ही वरीयता के आधार पर टिका दिलाने का काम किया गया । उन्होंने बताया कि जब लोगो
ने हंगामा शुरू किया तो कुछ समय के लिए टीकाकरण कार्य रोक देना पड़ा । उन्होंने केन्द्र पर
विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से पुलिस बल की तैनाती की मांग की है । कुछ इसी तरह की शिकायत मोरा बाजार स्थित टीका केन्द्र तथा अरुआं टीका केन्द्र
पर हुई । कड़ाके के धूप के कारण लोगों को धूप में घंटों खड़ा रहना पड़ा ।

 

यह भी पढ़े

दो थानों की पुलिस रातभर खटखटाती रही दरवाजा,महिला थाने में ली शरण.

पटना में डिवाइन स्प्रिंग के नाम से बनाना था पानी, 2017 से बना रहा था बिसलारी.

भीड़ में जाना तीसरी लहर को न्योता देने जैसा है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं.

15 दिवसीय दस्त नियंत्रण पखवाड़ा की हुई शुरुआत

Leave a Reply

error: Content is protected !!