Breaking

सीवान में टेम्पो से दशहरा मेला घूमने जा रहे लोगों को हाईवे ने मारी टक्कर,युवक की मौत पर अस्पताल में बवाल.

सीवान में टेम्पो से दशहरा मेला घूमने जा रहे लोगों को हाईवे ने मारी टक्कर,युवक की मौत पर अस्पताल में बवाल.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान में मुफ्फसिल थाना इलाके के भटवलिया गांव के समीप सीवान-बड़हरिया मुख्य मार्ग पर बाइक और टेम्पो की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक युवक की गोरखपुर ले जाने के क्रम मे रास्ते में ही मौत को गई। इसके बाद उसे आधी रात को सीवान सदर अस्पताल में वापस लाया गया। सदर अस्पताल में आक्रोशित परिजनों ने एंबुलेंस चालक की जमकर धुनाई कर दी। परिजनों का आरोप है कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं रहने के कारण विकास की जान गई। सीवान सदर अस्पताल में ढाई घंटे तक अस्पताल का कामकाज बाधित रहा।

बाइक-टेम्पो की टक्कर में तीन हुए थे गंभीर रूप से घायल

सीवान के सराय ओपी थाना इलाके के महुआरी गांव के रहने वाले राजेश यादव के पुत्र गोलू यादव, अरविंद यादव के पुत्र छोटन यादव और अमरजीत कुमार सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह, गुरुवार की रात एक बाइक पर सवार होकर दशहरा का मेला घूमने जा रहे थे। जहां सीवान के मुफस्सिल थाना इलाके के भटवालिया गांव के पास सीवान-बड़हरिया मुख्य मार्ग पर टेम्पो से आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए विकास को गोरखपुर रेफर कर दिया गया। जबकि छोटन और गोलू को सीवान के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इधर, गंभीर रूप से घायल विकास कुमार सिंह ने गोरखपुर ले जाने के क्रम में कुशीनगर के समीप दम तोड़ दिया। इसे आधी रात को वापस सिवान सदर अस्पताल में लाया गया। जहां आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर बवाल काटा और एंबुलेंस चालक की जमकर धुनाई कर दी।

एम्बुलेंस जब्त, FIR दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस

इधर, घटना की जानकारी होते ही, सीवान सदर अस्पताल में दल बल के साथ पहुंचे नगर थानाध्यक्ष जयप्रकाश पंडित ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पीड़ित परिजनों ने एंबुलेंस मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना की पुलिस एंबुलेंस को जब्त कर, आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!