कोरोना को लेकर लापरवाही के प्रति लोगों को रहना होगा सचेत.

कोरोना को लेकर लापरवाही के प्रति लोगों को रहना होगा सचेत.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

केंद्र सरकार ने एक बार फिर कोरोना महामारी को लेकर लोगों को सावधान किया है। सरकार का कहना है कि अभी दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है। महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र और केरल में अभी भी ज्यादा मामले मिल रहे हैं। पिछले हफ्ते में देश में सामने आए कुल संक्रमितों में से 53 फीसद इन्हीं दोनों राज्यों से थे।

संयुक्त स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि देश के कई राज्यों में अभी दूसरी लहर बनी हुई है और किसी भी तरह की लापरवाही के लिए जरा भी गुंजाइश नहीं है। पर्यटन स्थलों पर भीड़ और कोरोना प्रोटोकाल के उल्लंघन पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए अग्रवाल ने कहा कि इस तरह की लापरवाही से संक्रमण फिर बढ़ेगा।

अग्रवाल ने कहा, ‘देश अभी भी दूसरी लहर से जूझ रहा है और हमें यह आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है कि क्या हम इस गलत धारणा को बर्दाश्त करने की स्थिति में हैं कि कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो गई है।’

रूस और ब्रिटेन समेत कुछ देशों में हाल में संक्रमण के मामलों में हुई वृद्धि का हवाला देते हुए अग्रवाल ने लोगों को लापरवाही के प्रति सचेत भी किया। उन्होंने मास्क पहनने और शारीरिक दूरी बनाए रखने संबंधी कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करने पर जोर दिया।

संयुक्त स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि पिछले हफ्ते महाराष्ट्र में 21 और केरल में 32 फीसद यानी कुल मामलों का 53 फीसद इन्हीं दोनों राज्यों से मामले पाए गए। 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 90 जिलों में 80 फीसद मामले मिले हैं। आठ जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 66 जिलों में कोरोना संक्रमण दर 10 फीसद से ज्यादा थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर लगातार बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर चर्चा की और अधिकारियों को आदेश दिया कि नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) की मदद लोगों तक ज्लद से जल्द पहुंचे इस पर ध्यान दें . इस कोष की मदद से देश भर में स्थापित किए जाने वाले ‘‘प्रेशर स्विंग एड्जॉर्प्शन”(पीएसए) चिकित्सीय ऑक्सीजन संयंत्रों का जल्द से जल्द शुरू किया जाये.

देश भर में प्रधानमंत्री ने ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने पर भी जोर दिया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए कहा,पीएम मोदी को पीएसए चिकित्सीय ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना संबंधी प्रगति से अवगत कराया गया है. उन्हें बताया गया कि देशभर में 1500 से अधिक पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना की जा रही है.

इनमें पीएम केयर्स से आवंटित संयंत्रों के अलावा विभिन्न मंत्रालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की ओर से आवंटित संयंत्र भी शामिल हैं. इस योजना के तहत शुरू किये जा रहे काम में चार लाख से अधिक, ऑक्सीजन वाले बिस्तरों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि इसके रखरखाव और इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षित कर्मचारारियों को रखने और जरूरी निर्देश देने का आदेस दिया है. इस योजना के लिए 8000 से अधिक लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है.

कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर आने की आशंका को देखते हुए प्रधानमंत्री लगातार बैठकें कर रहे हैं , और भविष्य में ऑक्सीजन की कोई कमी ना हो, इसके लिए कदम भी उठा रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का पालन हो इस बात का ध्यान रखने का आदेश दिया है.

लांबा वैरिएंट का कोई केस नहीं मिला

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 43393 नए मामले मिले हैं और 911 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, मंत्रालय ने यह भी कहा है कि देश में अभी तक कोरोना वायरस के लांबा वैरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है।

देश में कोरोना की स्थिति

कोरोना/वैक्सीन मीटर (आंकड़े टैली फारमेट के लिए)

भारत, उत्तर प्रदेश, लखनऊ

24 घंटे में नए मामले 43,393

कुल सक्रिय मामले 4,58,727

24 घंटे में टीकाकरण 40.23 लाख

कुल टीकाकरण 36.89 करोड़

शुक्रवार सुबह आठ बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 43,393

कुल मामले 3,07,52,950

मौतें 911

कुल मौतें 4,05,939

कुल सक्रिय मामले 4,58,727

ठीक होने की दर 97.19 फीसद

पाजिटिविटी दर 2.42 फीसद

मृत्यु दर 1.32 फीसद

जांचें (गुरुवार) 17,90,708

कुल जांचें 42,70,16,605

Leave a Reply

error: Content is protected !!