जनता ने मुझे लगातार छह बार जिताया, इतने लंबे क्षेत्र में सबके साथ मेरा व्यक्तिगत लगाव रहा है – महाचंद्र सिंह
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अपने चुनावी क्षेत्र बसंतपुर जाने के दौरान अमनौर में युवाओं ने पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह का भब्य स्वागत किया।रविवार को बलहा गांव के वार्ड संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह के दरवाजे एक बैठक आयोजित हुआ,।जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नवीन पूरी ने किया।जहा स्नातक निर्वाचन चुनाव विशेष रूप से चर्चा हुई।
इसके पूर्व समाजसेवी मयंक कुमार सिंह व अभिषेक कुमार ने इन्हें अंग वस्त्र फूल माला से स्वागत किया।बैठक में शिक्षक समाजसेवी स्थानीय दर्जनों जन प्रतिनिधि शामिल हुए।पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह ने कहा कि मुझे जनता ने लगातार छह बार जिताया,इतने लंबे समय के राजनीति में जो भी लोग जुड़े मैं कभी उनसे अलग नही रहा,उनके हर दुःख सुख में खड़ा रहा,मैं कभी घरों पर नही रहा, प्रत्येक दिन चार सौ किलोमीटर का भर्मण कर क्षेत्र के लोगो से मिलता हु।
चाहे किसान का मुधा हो,शिक्षकों की समस्या हो,नव जवानों की कोई समस्या हो निदान के लिए भरपूर प्रयास करता हूं।मुझे क्षेत्र के लोगो से ब्यक्तिगत रूप से लगाव रखता हूं।उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है,आप लोग अधिक से अधिक स्नातक निर्वाचन सूची में नाम दर्ज कराने के लिए तैयारी शुरू करने की बात कही।मौके पर सरपँच रणधीर कुमार,आई टी आई के निदेशक पप्पू कुमार,शिक्षक नगरजीत कुमार,संतोष तिवारी,अरुण सिंह,भानु प्रताप सिंह, कुन्दन सिंह रनविर सिंह विक्की सिंह राकेश सिहं , सुरजीत सिंह प्रभात सिंह ,समेत दो दर्जन से अधिक युवा शामिल हुए।
यह भी पढ़े
प्रेम,शांति सौहार्द के साथ,समाज के प्रति आत्म समर्पण ईदुल जोहा का मूल मकशद : अल्ताफ आलम राजू
Raghunathpur: गभीरार के बिनटोला में लगी भीषण आग में 2 दर्जन से अधिक झोपड़िया जलकर राख
पत्रकारों के आपसी बिखराव की वजह से घटा पत्रकारिता का मान: एपी द्विवेदी
हेडमास्टर साहब नहीं बता पाए ‘मैं स्कूल जा रहा हूं’ का अंग्रेजी अनुवाद,भड़के SDO
अभाविप विश्व का सबसे बड़ा संगठन है जो दलगत राजनीति से ऊपर उठाकर कार्य करता है : डॉ विवेका तिवारी
सभी नियोजित शिक्षक जिला संघ के चुनाव में दिखाएंगे अपना दमखम
बाबा गरीबनाथ धनौरा से कांवरियां का प्रथम जत्था चला बाबा नगरी देवघर के दरबार में