सीवान शहर में लोगो हेल्मेट लगाने हेतु स्लोगन देकर किया गया जागरूक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान शहर के विभिन्न स्थानों जहां पर पब्लिक का आना जाना होता है वैसे स्थानों को चिह्नित कर रेलवे-स्टेशन के समीप मोटरसाइकिलस्टैंड मे हेल्मेट पहनने से लेकर बचाव तक की बाते स्लोगन का फोटो देकर लोगों को जागरूक किया गया।
इसके पश्चात DAV पीजी काॅलेज के प्रिंसिपल डाॅ कैलाश पति गोस्वामी, दयानंद आयुर्वेद मेडिकल कालेज के प्रोफेसर व एच ओ डी प्रो – डॉ राजा प्रसाद, सदर अस्पताल सीवान के स्वास्थ्य प्रबंधक को हेल्मेट के लोगों प्रदान कर जागरूक किया गया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजेश पटेल (मास्क मैन) ने कहा की यह लोगों वहां लगाएं जाए जहां आने जाने वाले सभी लोगों की नजर पड़े। उन्होंने कहा कि बेगैर हेल्मेट लगाए दो पहिया वाहन ना चलाए । आप परिवार के खास है आप का जीवन अनमोल है, इसे बचाएं रखने के लिए हेल्मेट पहन कर ही बाइक चलाएं।
कार्यक्रम में मनिष तिवारी ,राजेश पटेल, नबीन सिह पटेल ,राजू राज गायक, सचिन्दर कुमार सिह आदि रहे थे ।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय चैती छठ का हुआ समापन
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने कोषांग पदाधिकारियों के साथ किया बैठक
सीतामढ़ी में शातिर अपराधी राधे राय गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देकर नेपाल में हो जाता था अंडरग्राउंड
जमशेदपुर में एनएच 33 पर अपराधियों ने ट्रक चालक को गोलियों से भूना, जांच में जुटी पुलिस
गाड़ी खड़ी थी मुजफ्फरपुर के गैराज में , चालान कट गया पटना में, परिवहन विभाग ने यह कह कर झाड़ा पल्ला