बहदुरा दलित बस्ती के लोग अब खेत और खलिहान में नहीं जाएगे शौच करने
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखण्ड के महम्मदपुर पंचायत के बहदुरा गाँव के अनुसूचित जाति के टोले के लोग अब शौच के लिए खेत-खलिहानों में नहीं जाएंगे।इस टोले में सरकार की योजना लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत तीन लाख की लागत से मॉडल सामुदायिक शौचालय का निर्माण हो चुका है
।इस मॉडल सामुदायिक शौचालय में महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय , स्नान घर, पीने के लिए शुद्ध पेयजल, तथा टँकी की व्यवस्था किया गया है।सभी सामुदायिक शौचालयों को टाइल्स लगाक्त स्वच्छ एवं सुंदर बनाया गया है ताकि दलित एवं अल्पसंख्यक जाति के लोगों को खुले में जाना नही पड़े।
अब उक्त गाँव के लोगों के लोगों में एक कमिटी बना दिया गया है।अभी से ही कमिटी के लोग उक्त टोले के लोगो को उत्प्रेरित करने लगे हैं, और अधिकांश लोग अब खुले में न जाकर मॉडल सामुदायिक शौचालय में जाना प्रारम्भ कर दिए हैं।इतना तक कि इस टोले के सटे पूरब, दक्षिण और उत्तर टोले के लोग भी अब उक्त शौचालय में आना आरम्भ कर दिए हैं। स्नानघर में तो लोगों की भीड़ लग रही है।
इसकी चर्चा अगल बगल के टोलों में भी है।वे शौच के लिए खुले में न जाकर अपने अपने घरों में बने शौचालय में जा रहे हैं। कमिटी के सदस्य अनिल राम, मु.शारदा कुंवर, सहमद हुसैन, अली राजा बताते हैं कि हम सभी लोगों को शपथ दिला चुके हैं कि हमे खुले में शौच के लिए न जाकर इस मॉडल सामुदायिक शौचालय में ही जाएंगे। और हम सभी इस शौचालय का ही उपयोग कर रहे हैं।लोगो की माने तो अभी इस शौचालय का सम्पूर्ण कार्य नही हो पाया है लेकिन हम सभी इसकी देखरेख एवं सफाई स्वयं करेंगे।
यह भी पढ़े
अतिवृष्टि के कारण हुए फसल क्षति का किसानों को मिलेगा मुआवजा,खेतो की होगी आकलन
आत्मनिर्भरता का आधार,हम हिंदी की ताकत को पहचानें.
कीड़ा भारती द्वारा पुरस्कार वितरण सह संगोष्टी कार्यक्रम आयोजित
विधायक ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं