हुलेसरा गांव के लोगो को बारिश होते ही आवागमन की समस्या हो जाती है उत्पन्न

हुलेसरा गांव के लोगो को बारिश होते ही आवागमन की समस्या हो जाती है उत्पन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

आज भी एक पक्की सड़क के लिए तरस रहे है हुलेसरा के लोग

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के  भगवानपुर प्रखंड का एक ऐसा भी गांव है जहां हल्की बारिश के बाद लोगो को आने जाने की समस्या उत्पन्न हो जाती है । यह गांव हुलेसरा है । इसी गांव के थे स्वतंत्रता सेनानी फतेह बहादुर आजाद । कभी इस गांव में आजादी कि लड़ाई के ताने बाने बुने जाते थे । आज भी इस गांव की पहचान फतेह बहादुर आजाद के नाम से जाना जाता है । आजादी के बाद आज तक इस गांव को पक्की सड़क नसीब नहीं हो सका । पक्की बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण थोरी सी भी बारिस होने पर जल जमाव हो जाता है जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते है। इस गांव के लोगो को प्रखंड मुख्यालय बाजार अथवा प्रखंड कार्यालय या अस्पताल आने तथा बसंतपुर जाने के लिए कच्चे सड़क से गुजरना पड़ता है । वर्ष
2020 में तत्कालीन विधायक हेमनरायान साह द्वारा इस गांव के लोगो के मांग पर तेरह सौ मीटर पक्की सड़क मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत शिलान्यास जरूर किया लेकिन ग्रामीणों का भाग्य यहां भी पीछा करता रहा । आज भी इस सड़क का सिर्फ शिलान्यास का ही शिलापट्ट ग्रामीणों को मुंह चिढ़ा रहा है । ग्रामीण विनय शंकर सिन्हा, शिववंकर मिश्रा, सूरज कुमार, अनिक कुमार, मंटू कुमार,आलोक कुमार, शुभम कुमार, विशाल कुमार, अभिषेक कुमार, पवन कुमार, अरविंद कुमार, विजय कुमार आदि ने बताया कि जिस समय शिलान्यास हुआ था ।
उस समय तत्कालीन विधायक द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि दो माह में सड़क बन कर तैयार हो जाएगा । कार्य प्रारंभ होने की तिथि 2 जून 2020 ही था ।

यह भी पढ़े

रिमझिम बारिश में भी  वी केयर फाउंडेशन ने वितरित किया भोजन समाग्री

ऑनलाइन न्यूज़ पब्लिशर्स को 15 दिन का समय,नियमों के अनुपालन की जानकारी देने के लिए कहा.

प्रत्येक दिन 1 करोड़ लोगों के टीकाकरण की तैयारी: डॉ. वीके पॉल.

बिहार में गहराता जा रहा चक्रवाती तूफान ‘यास’ का असर, इन जिलों में भारी बारिश के आसार

जिले में 22 “टीका एक्सप्रेस” को सीएस ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को गांवों लगेगा टीका

Leave a Reply

error: Content is protected !!