सुमन सिंह की पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

सुमन सिंह की पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के दरौंदा प्रखंड के पकवलिया निवासी समाजसेवी,गरीबों के हमदर्द के माने जाने वाले सुमन सिंह की 28 वीं पुण्यतिथि पर महाराजगंज स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर सोमवार को उनके परिजनों सहित गणमान्य लोगों ने मल्यार्पण किया ।वही उनके चित्र पर लोगों ने अपना श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें वंदन किया।

इस अवसर पर दरौंदा विधायक व्यास सिंह के भाई रोहित कुमार सिंह ने कहा कि सुमन बाबू समाज और गांव के लोगों के लिए सहज उपलब्ध रहते हुए सभी के दुख- सुख में शामिल होते थे और गरीबों की सेवा करते थे।

वहीं भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि सुमन बाबू का जन्म 23 नवंबर 1959 में दरौंदा प्रखंड के पकवलिया गांव के स्व रामानंद सिंह के घर में हुआ था। स्व सुमन सिंह को महाराजगंज में 27 दिसंबर 1994 को अपराधियों ने पहले बम से हमला और फिर गोली मारकर उन्हें मौत के घाट महाराजगंज शहर के अति व्यस्त शहीद स्मारक के पास कर दिया था।

वे काफी मिलनसार स्वभाव के थे ‌।आज उनकी पुण्यतिथि पर हम शत शत नमन करते हैं। उनकी पत्नी ललिता देवी ने 1995 में लोगों की मांग पर आनंद मोहन जी की पार्टी बीपीपा से चुनाव लड़ी थी। सुमन सिंह की लोकप्रियता देखकर दुश्मनों में घबराहट थी। आज भी महाराजगंज और दरौंदा के लोगों के दिलों में सुमन सिंह के प्रति जगह है।

इस अवसर पर अशोक सिंह,सुरेश सिंह, भीम सिंह, प्रदुम्न सिंह, देवेन्द्र सिंह उज्जवल सिंह,लोहा सिंह,चुन्नू सिंह, बीरेंद्र सिंह ,सतीश सिंह,सोनू सिंह, नीरज सिंह, जितेंद्र सिंह,मोहन कुमार पद्माकर, मुखिया रामकृष्ण सिंह उर्फ काका सहित अन्य लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। ‘सुमन सिंह अमर रहे अमर रहें’ का नारा लगाया गया।

यह भी पढ़े

बड़हरिया प्रखंड प्रमुख पद पर  रहीमा खातून हुई विजयी

पूजा-अर्चना के साथ ही शुरु हुआ गंगा बाबा महोत्सव, उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़

बसंतपुर में जैकेट खरीदने के दौरान अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली

जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान लाने वाले अनिकेत हुए सम्‍मानि‍त

सिसवन में जीते हुए जनप्रतिनिधियों को दिलाई गई शपथ

मदन मोहन मालवीय जी की स्वतंत्रता संग्राम भूमिका और योगदान.

Leave a Reply

error: Content is protected !!