अपहर के पूर्व मुखिया नरेन्द्र कुमार वर्मा के छठी पुण्यथिति पर लोगो ने किया याद
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखण्ड के अपहर पंचायत स्थित ऐतिहासिक गौरीशंकर शिव मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को पूर्व मुखिया नरेंद्र कुमार वर्मा उर्फ बिमल बाबू के छठी पुण्यतिथि मनाई गई।कार्यक्रम में दर्जनों शिक्षाविद शिक्षक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया।आए अतिथियों ने उनके आदम कद पर मालार्पण कर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।सभी वक्ताओं ने उनके कृतित्व व ब्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने कहा बिमल जी सरलता सरसता समता बंधुता के प्रतीक थे।आज के जनप्रतिनिधियों को इनके किये कार्य से प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए।पूर्व प्राचार्य राम प्रवेश पंडित ने कहा सत्तर के दशक के इस पंचायत के मुखिया होकर शिक्षा के साथ सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया।सीपीआई नेता नंद गिरी ने कहा अपहर में महिला प्रोजेक्ट बिद्यालय की स्वीकृति में इनका अहम योगदान था।
शिव मंदिर निर्माण के साथ आदर्श कला समिति बनाकर गांव के लोगो को नाट्य कला के मंचन कराकर जागरूक किया करते थे।इस मौके पर राम चन्द्र सिंह अमरेंद्र सिंह सुनील सिंह संजय मिश्रा कृष्णा प्रसाद आयोजक आनन्द किशोर वर्मा विजय वर्मा बसन्त किशोर वर्मा समेत दर्जनों लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े
सीवान जिले में अब मिशन मोड में होगा हाइड्रोसिल का निशुल्क ऑपरेशन: जिलाधिकारी
वाराणसी में नकली क्राइम-ब्रांच चलाने वाला दरोगा हाईकोर्ट से रिहा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल आवासीय विद्यालय के नये सत्र का किया वर्चुअल उद्घाटन
वाराणसी में 4 दिन से लापता नाबालिग बच्चे को चौक पुलिस ने खोज निकाला