जल जमाव से परेशान लोगो ने किया प्रदर्शन
एक माह से अधिक से है जल जमाव
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत के भेरवनिया गांव में जल जमाव से दो दर्जन घरों के लोग परेशान है।क्षेत्र में लगातार पानी होने के कारण गांव में गंडकी नदी के हुई जल वृद्धि के कारण पटेडा गांव में स्थित कुदरिया पाइन से गांव में पानी प्रवेश कर जाता है।जिससे गांव के सभी मुख्य सड़क पानी मे जलमग्न हो जाता है।जिससे आने जाने में परेशानी होती है।गांव से पानी निकासी के लिए सोमवार को गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि पटेडी गांव में स्थित कुदरिया पाइन में गंडक विभाग के द्वारा सुलुइस गेट लगा दिया जाता तो गांव में पानी पहुचने की समस्या का समाधान हो जाता लेकिन आज तक किसी भी प्रतिनिधि या प्रशासन ने प्रयास तक नहीं किया ।
जल जमाव से परवल की खेती प्रवाहित हो गया है । जिससे किसानों को भारी आर्थिक क्षत्ती हुई है ।
भेरवनिया गांव में लगातार तीन वर्षों से नदी का पानी प्रवेश करने से परवल की खेती प्रवाहित हो रही है। इस गांव का परवल नगदी खेती के रूप में आता है । प्रदर्शनकारियों में ग्रामीण लखीचंद यादव,गणेश यादव,धर्मेंद्र यादव,भिखारी प्रसाद,ललन प्रसाद,मदनमोहन प्रसाद,डॉ.हरि किशुन प्रसाद,अखिलेश प्रसाद, हरेंद्र यादव,गुलजार प्रसाद आदि शामिल थे।
यह भी पढ़े
नामांकन के लिए नाजीर रसीद कटवाने के लिए उमड़ी सम्भावित प्रत्यशियों की भीड़
सीएसपी संचालक को अपराधियों ने गोली मार कर एक लाख रूपये लुट लिया
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन
यूटा ने बीएसए को पत्र सौंपा, समस्याओं के निराकरण की मांग