सुगौली में आया बाढ़ का कहर लोग सड़क पर रहने को हुऐ बेबस
श्रीनारद मीडिया , प्रतीक कुमार सिंह ,मोतिहारी , बिहार
सुगौली/पु च।थाना क्षेत्र के शहरी क्षेत्र नगर पंचायत के कई वार्ड और और पंचायत क्षेत्र के कई ऐसे गांव हैं जो बाढ़ से प्रभावित हुए है।जहां लोग लाचार और बेबस है। कहने को तो बहुत कुछ है लेकिन विकास का सीधा तस्वीर दिखाई देता है ! अभी बरसात शुरू नहीं हुई कि प्राकृति ने अपना रंग रुप दिखा दिया। लोग बाढ़ का पानी घर में घुसता देख डाक बंगला अमीर खां टोला के लोग तकरिबन दर्जनों घरवाले अपने परिवार को लेकर जान बचाने के लिए रक्सौल से जोड़ने वाली मुख्य पथ एन एच 28 A पर आकर किसी तरह जान बचा रहे हैं।लोग इतने डरे हुए है की उन्हें यह लगता है कि हमें बर्बाद होने से कोई नहीं बचा पाएगा। सभी लोग उम्मीद छोड़ दिए हैं ऐसा इसलिए कि हर साल उनसे वादा किया जाता है। लेकिन वादे सिर्फ वादे में तब्दील होकर रह जाते है। जो बहुत बड़ी विडम्बना है। वहां के ग्रामीणों का कहना है की तकरीबन चार दिनों से लोग नजर और आश लगाए हुए हैं की कोई उनके दुख, दर्द को समझेगा और मदद करेगा। लेकिन अभी तक शुद्धि लेने कोई आया नहीं। यह एक बहुत बड़ा सवाल है आखिर कब तक बाढ़ को लेकर पैसों का खेल चलता रहेगा ! चुनाव आते ही वादे करने लगते हैं और वादे बस यादें बन कर रह जाती है। पिछले वर्ष क्यों नहीं रिंग बांध की मरम्मत की गई थी। अगर कार्य किया गया होता तो यह दिन देखना नहीं होता है ! ग्रामीणों में शेख यूसुफ आफताब अंसारी,शेख एकराम,शेख अनवर,शेख कन्नू इत्यादि लोग मौजूद थे !