पौधा लगाकर मधुमेह दिवस पर लोगों को किया गया जागरूक
* शिविर में मधुमेह से बचने के दिए गए टिप्स
* अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मीरगंज में आयोजित हुआ कार्यक्रम
हथुआ(गोपालगंज): मधुमेह आने वाले समय के लिए बहुत घातक बीमारी के रूप में अपना पांव पसारते जा रहा है। इससे बचने का एक मात्र उपाय स्वास्थ विभाग द्वारा दिए गए टिप्स ही है। इसके लिए खान पान, अपने दैनिक कार्यक्रमों में परिवर्तन करके ही हम इस बीमारी से निजात पा सकते है। उक्त बातें मीरगंज अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में मधुमेह दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपेन्द्र यादव ने कहा। इन्होंने इस अवसर पर पर्यावरण विद डॉ सत्य प्रकाश के साथ पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को इन्होंने मधुमेह की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि अपने दैनिक जीवन में प्रतिदिन जो भागम भाग का कार्य करते है उसमें कमी लाना होगा, बाजार की खान पान को कंट्रोल करना होगा, अधिक मसालेदार भोजन के सेवन में कमी करना, भोजन में नियमित रूप में फल का सेवन करके ही हम इससे बचाव कर सकेंगे। आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यादव ने यह भी कहा कि अब समय अा गया है प्राकृतिक संरक्षण का। यदि हम समय रहते इसपर ध्यान नहीं दिए तो आने वाला समय कठिनाइयों से भरा हुआ होगा। इसके लिए पौधा लगा कर है हम जीवन को सुरक्षित रख सकते है। कार्यक्रम में लोगों को जागरूक कर पर्यावरण विद डॉ सत्य प्रकाश ने कहा कि बीते दिनों जिस तरह हमें दम घुटने की समस्या हुई और हम भागते अस्पताल पहुंचे। इससे भी विकराल समस्या आने वाला है। जब हमें भारी मात्रा में ऑक्सीजन की समस्या से जूझना पड़ेगा। इससे यदि बचना है तो पौधा लगाकर ही हम अपने जीवन को सुरक्षित रख सकेंगे। कार्यक्रम में पौधा लगाने और उसका संरक्षण करने पर भी बल दिया गया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ पदाधिकारी डॉ लक्ष्मी नारायण कुमार ने भी लोगों को मधुमेह से बचाव का उपाय बताया। इस मौके पर मुख्य यातायात निरीक्षक रेलवे के के.पी.श्रीवास्तव, एएनएम सबिता कुमारी, किरण कुमार, शिवजी चौधरी, जवाहर लाल साह, रुदल पंडित, अरविंद केशरी, अली मियां, लालबबु प्रसाद सहित सैकड़ों लोग आदि थे।