दीवाल लेखन के माध्यम से लोगों को किया गया वोट करने के लिए जागरुक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र में सीवान संसदीय चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए नागरिकों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के मार्ग निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन में जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप के तहत चुनाव कर्मियों द्वारा लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक करने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसके तहत बीडीओ प्रणव कुमार गिरि के नेतृत्व में दीप प्रज्वलन, वॉल राइटिंग,रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता, रैली आदि के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रखंड के कर्मियों द्वारा दीवार पर स्लोगन लेखन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया ।
बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने मतदाताओं का आह्वान करते हुए कहा कि सभी मतदाता 25 मई को अपने घरों से निकल कर वोट करें। प्रत्येेक मतदाता द्वारा निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। इसके लिए वोटरों को प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही चुनाव कर्मियों द्वारा बूथों और सार्वजनिक संस्थाओं की दीवालों पर दीवार लेखन के माध्यम से मतदान के अधिकार के प्रयोग का संदेश दिया जा रहा है।
इस मौके पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि,सीओ सरफराज अहमद, बीपीआरओ सूरज कुमार, नोडल सेक्टर पदाधिकारी रामजी शुक्ला, कामतानाथ सिंह,एटीएम सतीश सिंह,शिक्षक मनोज सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी है- राहुल गांधी
जयराम विद्यापीठ में पूजा अर्चना करने पहुंचे नवीन जिंदल तथा राज्यमंत्री सुभाष सुधा
एमडब्ल्यूबी उत्तर भारत की अति महत्वपूर्ण बैठक हुई सम्पन्न, लिए कई बड़े फैंसले
सिधवलिया की खबरें : 20 हजार रुपए का इनामी एवं स्थाई लाल वारंटी गिरफ्तार