टेरा कोटा प्रदर्शनी में कलाकृतियों को देखकर लोग हुए मंत्रमुग्ध

टेरा कोटा प्रदर्शनी में कलाकृतियों को देखकर लोग हुए मंत्रमुग्ध
टेराकोटा की डीएम ने किया तारीफ.
लोकल को ग्लोबल तक पहुंचाने की पहल.
रोजगार का सुअवसर मिलेगा.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


राज्यस्तरीय टेरा कोटा प्रदर्शनी का आयोजन बुधवार को रामजानकी मंदिर परिसर में किया गया। जिसमें कलाकारों द्वारा निर्मित मिट्टी की शानदार कलाकृतियों को देखने को मिला, जो न सिर्फ सीवान की पहचान रही माटी कला के महत्व को बता रही थी अपितु समाज के लिए संदेश भी दे रही थी ।

इस राज्यस्तरीय टेरा कोटा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आराध्या चित्रकला और आराध्या पीपुल्स फाउंडेशन द्वारा किया गया है, जो कला और संस्कृति के प्रचार और संरक्षण से संबंधित कार्य करती रही है। सीवान में इस राज्यस्तरीय टेरा कोटा प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सीवान की उस प्राचीन माटी कला को पुनर्स्थापित करना रहा, जो कभी सीवान की पहचान हुआ करते थे। एक जमाना था जब सीवान में बने मिट्टी के सुराही, तश्तरी शाही दरबारों की शान हुआ करते थे। साथ ही, माटी कला के प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को रोजगार के आयाम से भी परिचित कराया गया। युवा चित्रकार रजनीश मौर्य ने बताया कि माटी कला का प्रशिक्षण देकर स्थानीय युवाओं के रचनात्मकता को मंच प्रदान करने का प्रयास किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की पहल लोकल को ग्लोबल तक पहुंचाने की मुहीम को आगे बढ़ाने का कार्य हो रहा हैं.


प्रदर्शनी में भाग लेनेवाले कलाकारों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने भी टेरा कोटा प्रदर्शनी का तारीफ किया.कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर प्रोफेसर रवींद्र नाथ पाठक, विद्याभवन की प्राचार्या डॉक्टर रीता कुमारी, नगर परिषद् की उपाध्यक्ष श्रीमती किरण गुप्ता , शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक, शोधार्थी कृष्ण कुमार सिंह व्याख्याता सुबोध कुमार सिंह, बादल कुमार, अनमोल कुमार आदि उपस्थित रहे.
वहीँ कलाकार सुमित कुमार, अभिषेक कुमार, राजेश कुमार कुशवाहा, अश्विनी कुमार, शुभम कुमारी, निक्की कुमार, सलोनी कुमारी, संदली कुमारी, नेहा कुमारी, प्रकाश राम, विकास कुमार, गौरव कुमार, मनीषा कुमारी, राज कुमार, अरविंद कुमार, गौरव कुमार, आशुतोष नंदन, मिथलेश कुमार, कल्पना कुमारी, श्रेया झुनझुनवाला, श्रेया श्री कुशवाहा, उत्कर्ष, मुस्कान, अंशु कुमारी, नेहा कुमारी, पूजा कुमारी, अन्नू कुमारी, पूनम कुमारी, खुशी कुमारी, गुड़िया कुमारी, कुशाग्र श्रीवास्तव, अग्रिमा श्रीवास्तव ,

एम के सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, सुनील अरोरा, डब्लू कुमार, मोनू गुप्ता, सरोज बाबू , कांति देवी, प्रीति कुमारी आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़े

क्या केके पाठक की शिक्षा विभाग होगी वापसी या वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे?

सिसवन की खबरें :  शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति  गिरफ्तार

क्या बिहार के नवनिर्वाचित 40 सांसदों में 21 सांसद दागी है?

5 साल तक रिलेशन मे रखा शादीशुदा GF को.. पति को छोड़ने वाली प्रेमिका ने शादी क़ी जिद क़ी तो मार डाला

नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का हुआ उद्घाटन

भारत झेल रहा भीषण गर्मी की मार,तापमान 40 डिग्री के पार

आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकतीं- प्रधानमंत्री

Leave a Reply

error: Content is protected !!