अमनौर बाजार में जाम की समस्याओं से लोगो को मिलेगा निजात, इसके लिए पचहत्तर करोड़ की राशि आवंटित – सांसद रूढ़ी
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर(सारन)
अब अमनौर बाजार में जाम की समस्याओं से लोगो को निजात मिलेगी। जिसके लिये पचहत्तर करोड़ की राशि का आवंटन हो गया है।
अब इसके निर्माण को लेकर रोड मेप तैयार किया जा चुका है।
उक्त बातें रविवार को स्थानीय सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिये केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दिल से आभार व्यक्त करता हूं. जिसके लेकर मैं काफी दिनों से प्रयासरत था।
अमनौर बाईपास नये राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ते हुए सोनहो-अमनौर-भेल्दी-मढौरा-तरैया होते हुए डुमरिया घाट तक जायेगी। श्री रुडी ने प्रस्तावित नक्शे को दिखाते हुए कहा कि इसके लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू किया जायेगा । अब नये राजमार्ग द्वारा पटना से अमनौर आने में पहले से कम समय लगेगा। .इस मौके पर मुख्य रुप से कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, सोनपुर तालकेश्वर कुमार, राकेश कुमार सिंह, ब्रज सिंह, रामाकांत सिंह, ई.सत्येन्द्र कुमार आदि लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े
मृत मुकेश के परिजनों से मिला राजद प्रतिनिधिमंडल
माता के जागरण सुनने के लिए देवता भी धरती पर सूक्ष्म रूप में आते हैं-बबुआ जी
राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश का समाजिक कार्यकर्ताओं ने मांझी में किया स्वागत
Raghunathpur:नौकरी के लिए बेरोजगार युवकों ने किया सड़क जाम व प्रदर्शन
रघुनाथपुर के टारी बाजार से देशी व विदेशी शराब बरामद‚ एक के खिलाफ मामला दर्ज