संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण के प्रति बढ़ा है लोगों का विश्वास: जिलाधिकारी

संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण के प्रति बढ़ा है लोगों का विश्वास: जिलाधिकारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

दिसम्बर तक जिले में सम्पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्ति के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त:
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंड में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन:

श्रीनारद मीडिया, किशनगंज, (बिहार):

किशनगंज जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दर में काफी कमी आई है। जिसका श्रेय जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को जाता है। जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अगुआई में जिले में दिसम्बर माह तक सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर युद्धस्तर पर प्रयास जारी है। अभियान की सफलता को लेकर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, जीविका व पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने पूर्व में किये गये विशेष टीकाकरण अभियान की सफलता के दौरान कमतर प्रदर्शन करने वाले सत्र स्थलों को चिह्नित करते हुए वहां अभियान को सफल बनाने के लिये विशेष रणनीति तैयार करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले अभियान में जो कमियां उजागर हुई हैं। उसे दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाये। टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह व्याप्त है। इसे देखते हुए दिसम्बर माह तक सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिये जमीनी स्तर पर गंभीर प्रयास करने की जरूरत है। इसे लेकर जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों की जनप्रतिनिधि के साथ बैठक का दौर जारी है। सिविल सर्जन डॉ.श्री नंदन ने बताया जिले में 18 वर्ष के ऊपर के कुल 747970 लक्ष्य के आलोक में 66837 युवाओं का टीकाकरण किया गया है। वहीं 45 वर्ष के ऊपर के 350605 लक्ष्य के आलोक में 86826 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है। कुल 1098575 व्यक्ति के लक्ष्य के आलोक में 170478 व्यक्ति को प्रथम डोज एवं 29472 व्यक्ति को दूसरा डोज दिया गया है।

 

लाभुकों की निगरानी का होगा विशेष इंतजाम:
जिलाधिकारी के निर्देशनुसार सभी प्रखंड के लिए नोडल नामित किया गया है जो संबंधित प्रखंड स्तरीय विभागीय अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित कर दिसम्बर माह तक सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान को सफल बनाने का कार्य करेंगे। साथ है हर दिन संध्या में सिविल सर्जन की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक की जाएगी। सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि प्रत्येक दिन सत्र समापन के बाद भी लाभुकों की सतत निगरानी का इंतजाम सुनिश्चित कराया जायेगा। ताकि टीकाकरण के बाद लाभुकों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिये 24 घंटों तक लाभुकों की सतत निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जायेगा। इससे लाभुकों का उत्साह बढ़ेगा। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति उनका विश्वास बहाल होगा। इसके लिये कॉल सेंटर व विभिन्न संसाधनों के माध्यम का उपयोग किये जाने की बात उन्होंने कही। सिविल सर्जन ने कहा कि जीविका, आईसीडीएस, शिक्षा सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा के उपरांत ये स्पष्ट है कि लोग टीकाकरण को लेकर बेहद जागरूक हैं। जो दिसम्बर माह तक सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान की सफलता के प्रति हमें आश्वस्त करता है।

18 से 44 साल आयु वर्ग के टीकाकरण पर होगा जोर:
अभियान को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने कहा कि सत्र स्थलों पर प्रतिनियुक्त शिक्षकों को दोबारा जरूरी प्रशिक्षण देने का प्रयास चल रहा है। इस बार 18 से 44 साल आयु वर्ग के टीकाकरण पर विशेष जोर दिये जाने की बातें उन्होंने कही। डीपीएम ने कहा कि इसके लिये विशेष जागरूकता अभियान के संचालन की तैयारियां चल रही हैं। इस बार हम सारी लॉजिस्टिक व अन्य बेहतर इंतजाम सुनिश्चित कराने के प्रयासों में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से निरंतर जरूरी मार्गदर्शन व उपयोगी सुझाव प्राप्त हो रहा है। साथ ही अभियान को सफल बनाने में जिला प्रशासन के स्तर से लगातार मिल रहा सहयोग अभियान को सफल बनाने में बेहद कारगर व मददगार साबित होगा।

 

 

 

यह भी पढ़े

85 से अधिक देशों में पहुंचा डेल्‍टा वैरिएंट.

जिला मिट्टी जांच प्रयोगशाला द्वारा मुसेपुर डुमरी के किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

ड्रोन हमले के बाद रक्षा क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा.

टीटीई को अंग्रेजों के जमाने की सजा से मुक्ति की उम्मीद,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!