इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार, छापेमारी में करीब 280 करोड़ रुपये नकद बरामद.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर में 177 करोड़ रुपये की गड्डियां यूं ही एकत्र नहीं हो गईं। रात के अंधेरे में गत्ते के कार्टून में रखकर नोटों की गड्डियां कार से लाई जाती थीं। कार को यूं तो सामान्य तौर पर गेट के बाहर रखा जाता था, लेकिन जब भी नोटों के बंडल लाते थे तो उसे सीधे अंदर ले जाकर गेट बंद कर लिया जाता था। कार खड़ी करने के इन तरीकों से ही अब आसपास के लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं। ट्रिप्लेक्स मकान, उसमें सबसे ऊपर स्वीमिंग पूल होने के बावजूद पीयूष (Piyush Jain) कभी घर के अंदर किसी को नहीं बुलाते थे।
करोड़ों की कर चोरी तथा अघोषित संपत्ति मिलने के मामले में कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। रविवार रात को गिरफ्तार करने के बाद पीयूष जैन को सोमवार को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।
पड़ोसियों को देर रात अक्सर दिखती थीं गाड़ियां : आनंदपुरी जैसे पाश इलाके में रात के अंधेरे में अक्सर गैरकानूनी गतिविधियां होती थीं। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक, रात में देर तक टहलने वालों को अक्सर पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर कार से गत्तों के कार्टून उतरते दिखते थे। ये गत्ते इतने बड़े होते थे कि कार की डिक्की में आ जाएं। मोहल्ले के लोगों को लगता था कि उनके कारोबार का कोई माल आया होगा, लेकिन कभी इतने बड़े गत्ते वापस बाहर जाते नहीं देखे। इसलिए अब लोगों को लग रहा है कि इनमें नोटों की गड्डियां आती रहीं होंगी।
सादगी के पीछे छिपा था काले धन का कुबेर : पीयूष (Piyush Jain) के घर के ठीक सामने पार्क है और उसके सभी तरफ मकान हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सामान्य तौर पर पीयूष जैन (Piyush Jain) आते थे तो अपनी कार से घर के बाहर ही उतर जाते थे। कार को सामान्य तौर पर गेट के बाहर सड़क पर ही खड़ा रहने दिया जाता था। आनंदपुरी जैसे क्षेत्र में वैसे भी रात में लगभग सभी लोगों की कारें घर के बाहर सड़क पर खड़ी रहती हैं, क्योंकि पूरा परिसर सुरक्षित होने से सभी लोग सुरक्षा को लेकर पूरी तरह आश्वस्त रहते हैं। क्षेत्रीय नागरिकों के अनुसार, पीयूष जैन (Piyush Jain) के लोगों से मिलनसार न होने का कारण भी अब सभी के समझ में आ रहा है। साफ है कि जो व्यक्ति अपने घर में 177 करोड़ रुपये रखे होगा, वह नहीं चाहेगा कि कोई उसके घर आए।
काली कमाई के जरिए कराेड़ों का व्यापार करने वाले इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) की गिरफ्तारी रविवार देर रात कानपुर में की गई। साेमवार को कोर्ट में पीयूष की पेशी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ट्वीट के माध्यम से पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसा है।
बता दें कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain)के कानपुर और कन्नौज स्थित घर से अब तक करीब 280 करोड़ रुपये नकद बरामद हो चुके हैं। इसके अलावा बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण भी जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम को मिले हैं। वहीं कन्नौज स्थित आवास पर टीम की जांच अब भी जारी है और नोटों को गिनने के लिए चार अतिरिक्त मशीनें मंगाई गई हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि आज पैसा दीवारों से निकल रहा है, कमरे नोटों से भरे पड़े हैं। अब जनता को समझ में आ रहा होगा कि बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों करता था !
इसके अलावा रविवार को प्रयागराज में सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने 157.78 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया था। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि देख लीजिए, कानपुर और कन्नौज में क्या हो रहा है, गरीबों की कमाई का पैसा दीवारों से निकल रहा है। पहले की सरकारों में गरीबों की कमाई पर माफिया राज करते थे।
गरीबों की जमीनों पर जबरन कब्जा किया जाता था। व्यापारियों का शोषण होता था। अब ऐसा नहीं होगा। अंतर आपको दिख रहा होगा। सरकारी जमीनों और गरीबों-दलितों की भूमि को माफिया के कब्जे से मुक्त कराया जा रहा है। भय मुक्त समाज की परिकल्पना साकार की जा रही है। अवैध कमाई की इमारतों पर बुलडोजर चल रहा है।
फर्श पर लेटकर गुजरी पीयूष की रात : जीएसटी इंटेलीजेंस द्वारा गिरफ्तारी किए जाने के बाद पीयूष जैन (Piyush Jain) को पहली रात थाने में फर्श पर लेटकर गुजारनी पड़ी। साेमवार सुबह यह सूचना मिलते ही काकादेव थाने पहुंचकर मीडिया ने पीयूष जैन (Piyush Jain) से बातचीत के प्रयास किए। हालांकि उसने किसी के सामने कुछ भी नहीं बताया।
कन्नौज में चल रही गिनती : इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के कन्नौज स्थित पैतृक आवास पर नोट मिलना तीसरे दिन भी जारी है। आज चार और मशीनों को मंगाया गया है ताकि जल्द से जल्द नोटों की गिनती पूरी हो सके। वहीं साेमवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) तथा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के कई अधिकारी भी कन्नौज में पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर पर हैं।
- यह भी पढ़े…..
- मैरवा के कविता में कालभैरव का मासिक पूजा अर्चना आयोजित
- सर्जना न्यास के कार्यालय में गाँधी-जेपी की परंपरा के अनूठे और जीवंत कर्मयोगी घनश्याम शुक्ला के निधन पर शोक सभा आयोजित
- शुक्ल जी स्कूल का नाम बदलिये !
- किसान पाठशाला में हुआ मशरूम उत्पादक का किट का वितरण