अनुमति नहीं थी, फिर भी ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए अल्लू अर्जुन- सीएम रेवंत

अनुमति नहीं थी, फिर भी ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए अल्लू अर्जुन- सीएम रेवंत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया कि पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद अभिनेता अल्लू अर्जुन थियेटर में गए थे जहां चार दिसंबर को ‘पुष्पा-2’ फिल्म दिखाई गई थी। विधानसभा में इस मुद्दे को उठाए जाने पर मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भगदड़ में महिला की मौत के बाद भी अभिनेता सिनेमा हाल से नहीं गए, जिसके बाद पुलिस को उन्हें जबरन बाहर निकालना पड़ा।भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई,उन्होंने कहा, थियेटर में प्रवेश करने और बाहर निकलने से पहले, अल्लू अर्जुन ने भीड़ की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस कारण उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों प्रशंसक में होड़ लग गई। अभिनेता के निजी सुरक्षाकर्मियों ने प्रशंसकों को किनारे कर दिया, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

अल्लू अर्जुन ने मुख्यमंत्री के आरोपों को कि खारिज

अल्लू अर्जुन ने मुख्यमंत्री के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, मेरे बारे में बहुत सारी गलत बातें फैलाई जा रही हैं। ये गलत आरोप हैं। यह अपमानजनक है और चरित्र हनन है। महिला की मौत को दुर्घटना बताते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी को दोष नहीं दे रहे हैं क्योंकि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।

 

गलत चीजें फैलाईं, मेरे चरित्र की हत्या- अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 दिन ब दिन कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड सेट कर रही है। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज से पहले 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में एक प्रीमियर रखा गया था जहां फैंस को सरप्राइज देने के लिए खुद अल्लू अर्जुन सिनेमाघर पहुंचे हुए थे। इस दौरान एक्टर को देख फैंस एक्साइटेड हो गए और उन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।

एक महिला की हो गई थी मौत

इस दौरान भगदड़ मच जाने से रेवती नाम की एक महिला की मौत हो गई जिसकी वजह से अल्लू अर्जुन पर शिकायत दर्ज हुई और उनकी गिरफ्तारी भी की गई। हालांकि सुनवाई के बाद एक्टर को उसी दिन अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके वावजूद उन्हें एक दिन जेल में बिताना पड़ा। महिला का बेटा फिलहाल अभी अस्पताल में है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अल्लू अर्जुन इस मामले पर पहले भी माफी मांग चुके हैं।
पुष्पा 2 फिल्म के प्रीमियर के दौरान महिला की मौत के मामले में आज निचली अदालत ने एक्टर अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया। हालांकि, तेलंगाना हाईकोर्ट ने शाम को उन्हें जमानत दे दी।

रेवंत रेड्डी ने क्या कहा?

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर आज प्रतिक्रिया दी। एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि इस देश में आम आदमी से लेकर प्रधानमंत्री तक के लिए संविधान एक समान है। संविधान में सभी लोगों के लिए एक समान कानून और नियम हैं।पुष्पा 2 रिलीज में पहले दिन हमने 300 रुपये टिकट बेचने की इजाजत दी थी। उसका बेनिफिट शो बनाया 1300 में टिकट बेचे गए। वहां पर कोई व्यवस्था नहीं थी। एक महिला की जान चली गई। उनका बेटा 13 जिंदगी से अस्पताल में है।

हमारे लिए अपराधी का पता लगाना जरूरी: रेवंत रेड्डी

इस मामले में जनता की चली गई। अगर किसी पर केस नहीं लगाएं तो बोला जाएगा कि सिनेमा एक्टर के लिए नया संविधान बना दिया गया आम आदमी होता तो एक दिन में जेल में डाल देती। हमारी सरकार के लिए क्राइम के जिम्मेदार का पता लगाना ही जरूरी है.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!