महारानी दुर्गावती के 458वें बलिदान दिवस पर व्यक्तित्व व कृतित्व वक्ताओं ने की चर्चा
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा/रसूलपुर (सारण)।
सारण जिले के एकमा प्रखंड के रसूलपुर बाजार स्थित महारानी दुर्गावती सेवा ट्रस्ट कार्यालय में गोंडवाना की वीरांगना महारानी दुर्गावती का 458वां बलिदान दिवस समाजसेवी अनुप कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मनाई गई।
इस अवसर पर महारानी दुर्गावती सेवा ट्रस्ट के महासचिव उमेश कुमार गोंड, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजित गोंड, प्रदेश सचिव अरविन्द गोंड, अशोक कुमार गोंड, रामसागर गोंड, जितेन्द्र गोंड, छोटेलाल, सुरेन्द्र, अशोक कुमार गोंड व विपीन कुमार शर्मा ने महारानी दुर्गावती के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।
सभी वक्ताओं ने लोगों से महारानी के बताये गये मार्ग पर चलकर देश के स्वाभिमान व सम्प्रभुता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प व्यक्त किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से महारानी दुर्गावती के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया।
यह भी पढ़े
*काशी एक आध्यात्मिक शहर है इसे गुजरात की तरह व्यापारिक शहर मत बनाइये – अजय राय*
अगले माह होगी असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति.
सीवान के नथनपुरा में अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, महिला की मौत, पांच लोग घायल
9 रुपये में घर आएगा LPG सिलेंडर! इस Mobile App पर करें बुकिंग, ये रहा प्रोसेस
बिहार में 37,440 माध्यमिक शिक्षकों की होगी बहाली, हर विषय में रिक्त हैं पद; जल्द जारी होगा शेड्यूल