पेट्रोल पंप से लूट मामले का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
मोतिहारी के महुआवा में 23 हजार की हुई थी लूट
CCTV फुटेज की मदद से कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी के राजेपुर थाना क्षेत्र में स्थित महुआवा पेट्रोल पंप पर 2 जनवरी को हुई 23,800 रुपये की लूट का पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो अपराधियों रौशन कुमार और अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
दोनों के पास से लूट में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा, मफलर और जैकेट बरामद किए गए हैं। पकड़ी दयाल की एसडीपीओ दुर्गा शक्ति के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में राजेपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से कांड का खुलासा एसडीपीओ दुर्गा शक्ति ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दोनों अपराधियों की स्पष्ट पहचान के बाद सटीक रणनीति के तहत छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात के समय पहने गए कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।
यह भी पढ़े
टॉप 10 में शामिल कुख्यात मोहम्मद मुख्तार गिरफ्तार
जानकीनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
गर्भ में ही पता चल जाएगा अनुवांशिक बीमारी
प्रमुख खबरें : छोटा राजन की तबीयत बिगड़ी,एम्स में भर्ती
सीवान भाजपा ईकाई ने अपने नये जिला अध्यक्ष का अभुतपूर्व अभिनंदन किया।
भारत की आस्था का प्रतीक है प्रयागराज – सीएम योगी