पेट्रोल पंप कर्मी से लूटपाट, 10 मिनट में गिरफ्तार हुए दो अपराधी
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र के मैकी स्थित पेट्रोल पंप कर्मी से अपराधियों ने मंगलवार को 20 हजार रुपए लूट लिए । महज 10 मिनट के अंदर पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इन अपराधियों के पास से हथियार भी मिले हैं। सदर अनुमंडल के एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह ने पत्रकारों को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी एसपी डॉ कुमार आशीष को जैसे ही मिली कि उन्होंने प्रशिक्षु डीएसपी ईशा गुप्ता व इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर दी।
टीम ने बिना समय गंवाए दोनों अपराधियों को लूट की मोटरसाइकिल, दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व लूट के रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल एसपी ने बताया कि गड़खा थाना क्षेत्र के मैकी स्थित पेट्रोल पंप कर्मी से इन अपराधियों ने 20 हजार रुपए के आसपास लूट लिए थे। उन्होंने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला के अभिषेक सिंह व पानापुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर सातजोड़ा के गोलू सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
अपराधियों के पास से मिले ये सामान दो देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, मोबाइल का साथ डिब्बा, काला रंग का बैग, सात सौ नकद रुपये, दो एटीएम कार्ड व दो मोबाइल। गड़खा थाने के चालक सिपाही चंद्र प्रकाश कुमार की बहादुरी की हो रही तारीफ अपराधियों को 10 मिनट के अंदर पकड़ने में थाने के सिपाही चालक चंद्र प्रकाश की भी भूमिका कम सराहनीय नहीं रही। अपने अधिकारियों को गाड़ी पर बैठा दो किलोमीटर तक अपराधियों का पीछा करने में उसने अहम रोल निभाया। उसने अपराधियों की गाड़ी को अपनी पुलिस जीप से घेर लिया। सभी ने तारीफ की। एडिशनल एसपी ने कहा कि टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। उ
न्होंने कहा कि टीम ने बेहतर कार्य किया है। पुलिस टीम में शामिल पदाधिकारी गड़खा थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी ईशा गुप्ता, सहायक थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, प्रशिक्षु दारोगा राजीव कुमार, सूर्यकांत कुमार संजय कुमार राहुल त्रिपाठी विक्रांत कुमार विकास कुमार तथा सिपाही संजीत कुमार आदि पुलिस जवान शामिल थे। साथ लगाएं गड़खा पुलिस ने वाहन लुटेरे गिरोह का किया खुलासा लूट की बाइक के साथ दो गिरफ्तार गड़खा, एक संवाददाता। पुलिस ने मंगलवार को वाहन लूट गिरोह का खुलासा किया।
इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से लूट की बाइक भी ज़ब्त की है। पकड़े गये बदमाशों में गड़खा थाना क्षेत्र के विक्रम कुमार व आश्विनी कुमार शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक खैरा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के पास एक सप्ताह पहले एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी। लूट में असफल होने पर बाइक सवार को चाकू मार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था।
वहीं डेरनी थाना क्षेत्र के भगवान पुर गांव के चंवर में भी एक व्यक्ती से चाकू के बल पर बाइक की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। दोनों वारदातों के बाद से ही पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। काफी प्रयास के बाद गड़खा पुलिस को सफलता मिली और वाहन लूट में शामिल दो बदमाशों को लूट की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी सह थानाध्यक्ष ईशा गुप्ता ने कहा कि पकड़े गये बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
यह भी पढ़े
सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो साझा करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
भगवानपुर में जहरीली शराब से 4 की मौत, दर्जनों गंभीर रूप से बीमार
कव्वाली मुकाबला में रातभर झूमते रहे दर्शक, हार-जीत का नहीं हो सका फैसला
गडखा में पेट्रोल पंप से पिस्टल के बल पर ₹50 हजार का लूट, दो गिरफ्तार