विधुत कार्य के लिए रखें लाखों रूपए के पोल तार चोरी , प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक के गांवों में विधुत सप्लाई के लिए कार्य कर रही कंपनी का लाखों रूपए का रखा पोल और तार चोरी होने का मामला सामने आया जिसमें कंपनी ने थाने में कांड संख्या 163/25 प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
दर्ज प्राथमिकी में एनसीसी कंपनी के मो सद्दाम हुसैन ने बताया कि कंपनी के द्वारा मशरक समेत अन्य थाना क्षेत्रों में विधुत आपूर्ति के लिए कार्य करने का टेंडर लिया गया है जिसमें कार्य किया जा रहा है उसी कार्य के लिए अलग-अलग इलाकों में पोल तार रखा गया है।
इसी दौरान कार्य के दौरान बिजली स्टेशन के सामने रखा गया 9 मीटर का 42 पोल और चैनपुर पुल के नीचे से 24 पोल चोरी कर ली गई जिसकी कीमत 3,81,554 रूपये हैं, वहीं बंगरा बाजार के पास 500 मीटर जिसकी कीमत 81931रूपया एवं गोपालवाड़ी गांव के पास से 400 मीटर बिजली तार जिसकी कीमत 31133 रूपया हैं जो अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई।
उन्होंने बताया कि कंपनी के द्वारा कार्य किया जा रहा है उसी में टोटल 4 लाख 94 हजार 6 सौ 19 रूपये का पोल तार चोरी कर लिया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
मशरक में 9 दिवसीय रूद्र महायज्ञ में प्रवचन में श्रोताओं की उमड़ी भीड़
महिला जदयू जिला कार्यकारिणी की सूची जारी कमेटी में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया
अब हरियाणा में नई पीढ़ी की सोच के साथ आगे बढ़ेगी कांग्रेस
विजन 2047 को पूरा करने के लिए ‘स्व’ को पहचानना जरूरी : सुरेश सोनी
इस्माईलाबाद, जिला कुरुक्षेत्र मे अवैध नशीले पदार्थ का कारोबारी हरियाणा एनसीबी ने धरा, मुकदमा दर्ज