युवा उत्सव-इंडिया@2047 में छपरा में फ़ोटो प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
महाराजगंज सांसद जनार्दन सिग्रीवाल ने किया फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), छपरा द्वारा 20 मई को राजेंद्र कॉलेज, छपरा (सारण) के परीक्षा भवन सभागार में युवा उत्सव-भारत@2047 कार्यक्रम के दौरान फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया। फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया।
फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि युवा उत्सव के मौके पर विभाग द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी निश्चित ही युवाओं के लिए दूरगामी साबित होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें सही दिशा दिखाने के उद्देश्य से यह प्रदर्शनी बेहद लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी हमेशा ही लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से प्रभावशाली होती है।
युवा उत्सव इंडिया@2047 कार्यक्रम में युवाओं को प्रेरित व जागरूक करने के उद्देश्य से G20, इंटरनेशनल ईयर आफ मिलेट्स, लाइफ मिशन, केंद्रीय बजट 2023-24 एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसे युवाओं ने खूब पसंद किया है।
कार्यक्रम स्थल पर सीबीसी, छपरा द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सही जवाब देने वाले सफल प्रतिभागियों को मौके पर पुरस्कृत भी किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन सीबीसी, पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन एवं निशांत कुमार ने किया। जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति फारूक अली ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए इसकी प्रशंसा की।
नेहरू युवा केंद्र, छपरा ने प्रधानमंत्री जी द्वारा बताए गये पंच प्रण पर आधारित युवा उत्सव- 2023 का आयोजन किया था। युवा उत्सव का विषय पंच प्रण था जिसके अंतर्गत पांच विभिन्न विधाओं में जैसे पेंटिंग, कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी एवं संस्कृतिक कार्यक्रम में सारण के युवा प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
युवा उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभाग जैसे सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के अतिरिक्त बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना, भारतीय डाक विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग , प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, सेहत केंद्र राजेन्द्र कॉलेज, भारतीय स्टेट बैंक आदि के स्टॉल्स पर विभिन्न योजनाओं संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दर्शायी गयी थी, जिसे उपस्थित सभी अतिथियों ने सराहा।
कार्यक्रम स्थल पर सारण जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी, नगर निगम छपरा की महापौर राखी गुप्ता सहित केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन, भारतीय डाक सेवा के अधिकारी अंशुमान, नेहरू युवा केन्द्र छपरा के महानिदेशक प्रतिनिधि आशुतोष कुमार, अवधेश कुमार सिंह, राजेन्द्र कॉलेज के प्राचार्य सुशील कुमार श्रीवास्तव, नेहरू युवा केन्द्र छपरा के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव, नमामि गंगे डी पी ओ नीतीश कुमार, एन एस एस के पूर्व समन्वयक विद्यावाचस्पति त्रिपाठी भी मौजूद थें। इसके साथ ही सीबीसी, छपरा के शशिकांत महतो, अशोक कुमार, निशांत कुमार सहित सीबीसी, पटना के सुरेंद्र कुमार और राजू कुमार उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
मशरक में सभी 12 अल्ट्रासाउंड अवैध , डीएम के निर्देश प्रशासन ने जांच के बाद किया सील
क्या 2024 के समीकरण पूर्ववत रहेंगे!
मशरक के बंगरा में आयोजित रोजगार मेले में 100 छात्रों का हुआ चयन
गंडक नदी में स्नान करने गये किशोर की डूबने से हुई मौत
अनियंत्रित ज्ञात वाहन ने दो लोगो को मारी ठोकर, एक की मौत, दूसरा घायल
डीएम के निर्देश पर अमनौर के दो ईसीजी अल्ट्रासाउंड क्लिनिक हुआ सील
मशरक जंक्शन का आरपीएफ के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त किया निरीक्षण
भगवानपुर हाट की खबरें: सीएसपी लूट कांड का फरार आरोपी छ माह बाद गिरफ्तार
मशरक नगर पंचायत के विकास हेतु 85 करोड़ 95 लाख 5 हजार का बजट हुआ पास
बारात में फरमाइसी गाने को लेकर हुई मारपीट, पुलिस के उपस्थिति में शादी हुई संपन्न
शोककुल माहौल में आखिरकार बहन की डोली मंदिर से हुई विदा
शिव परिवार मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा सह श्रीरुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
चैनपुर ओपी पुलिस ने शराब पीने के आरोप में तीन लोगो को किया गिरफ्तार
Khatron Ke Khiladi 13 में इस कंटेस्टेंट को कीड़े ने काटा, खतरनाक स्टंट करते हुए ऐसा हुआ हाल
क्या PM नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे?
श्रीनगर में जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग से उम्मीदें
सीएम सिद्दरमैया ने पहली कैबिनेट बैठक में 5 गारंटियों को मंजूरी दे दी,क्यों?
सनी देओल के हमशक्ल को देख लगेगा झटका! सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा VIDEO, आपने देखा?