सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो, 2 युवक गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो, 2 युवक गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

हथियार के साथ फोटो शेयर करने पर बक्सर पुलिस की कार्रवाई, एक की तलाश जारी

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

फेसबुक पर हथियार के साथ मिले दो फोटो के आधार पर बक्सर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो देशी कट्टा बरामद किया गया है। दोनो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। साथ ही दोनों की आपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है।

इस मामले की जानकारी बक्सर डीएसपी धीरज कुमार ने प्रेस वार्ता करके दी।दोनों युवकों की पहचान उधारी राम के पुत्र अनीश राम और इटाढ़ी थाना के मुकेश कुमार के रूप में हुई है। देसी कट्टे के साथ रियलमी कंपनी का मोबाइल भी बरामद किया गया है।

 

वहीं, फोटो में दिख रहा दूसरा युवक अनीश के मामा का बेटा शंकर राम के पुत्र राधेश्याम राम है। तीसरे आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी बक्सर डीएसपी ने बताया कि पुलिस को एक वायरल फोटो मिली है। वैज्ञानिक तरीकों से जांच करते हुए टीम ने हरिकिशुनपुर में छापेमारी कर एक आरोपी अनिश राम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अनिश ने बताया कि फोटो में दिख रहा दूसरा व्यक्ति उसके मामा का लड़का राधेश्याम राम है।

 

हथियार के बारे में पूछने पर अनिश ने बताया है कि यह हथियार इटाढ़ी थाना के मुकेश कुमार पुत्र विजय कुमार राम का है। जो उसका फुआ का लड़का है। जिसके बाद औद्योगिक थाना और इटाढ़ी थाना की संयुक्त टीम ने मुकेश कुमार के घर छापा मारा। लाशी के दौरान एक कमरे की दीवार पर लटकाए बैग से दो देसी कट्टे बरामद हुए।

 

पुलिस ने मुकेश को भी गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ इटाढ़ी थाना में मामला दर्ज किया है। बरामद सामान में दो देसी कट्टे और एक रियलमी कंपनी का मोबाइल शामिल है। वहीं, राधेश्याम राम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :  अंचलाधिकारी ने किया भूमि विवाद का निपटारा

60 हजार में हुआ था सौदा…एक हजार मिला था एडवांस

बिहार एटीएस ने निरोधात्मक कार्रवाई के प्रदर्शन में तीसरा स्थान हासिल किया

सरिए के नाम पर लगा देते थे ‘चूना’, गाजियाबाद पुलिस की नवादा में बड़ी रेड

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!