फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा लगाई गई फोटोग्राफी की पाठशाला बच्चो ने सीखा हुनर फ़ोटोग्राफी का
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी दिनांक 23-07-2022, M P Memorial Public School / कंदवा वाराणसी मे कार्यक्रमों की श्रृंखला के अन्तर्गत फोटोग्राफी पाठशाला कार्यक्रम शानदार तरीके से सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रबंधक श्री अनिल श्रीवास्तव ,प्रिंसिपल श्रीमती आशा श्रीवास्तव एवं फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश-वाराणसी के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।तत्पश्चात फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री गणेश शर्मा जी एवं वाराणसी के पदाधिकारियों ने प्रबंधक एवं प्रिंसिपल को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम मे एक्सपर्ट आचार्य के श्री रविन्द्र यादव जी ने फोटोग्राफी के इतिहास एवं आवश्यकता के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया। श्री विनीत शर्मा जी ने फोटोग्राफी की तकनीकी जानकारी के साथ साथ कैमरों के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया,बच्चों और अध्यापकों मे इन सब जानकारीयों को लेके काफी उत्साह देखा गया। इसके बाद डाॅ अभय श्रीवास्तव जी ने फोटो एडिटिंग के बारे मे बच्चों को बेसिक जानकारी दिया।कार्यक्रम के अंत मे फोटोशूट का आयोजन हुआ जिसमे छोटे छोटे बच्चों का भगवान के बालस्वरुप की छटा देखने लायक रही सभी बच्चे ने उत्साहपूर्वक अपना फोटोशूट करवाया।
उक्त अवसर पर श्री विभाष दूबे(एक्सपर्ट आचार्य प्रदेश प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष),मिथिलेश उपाध्याय(वाराणसी जोन मीडिया प्रभारी एवं वाराणसी जिला प्रभारी ),अनिश अरोडा(उपाध्यक्ष),आशीष कुमार(महामंत्री),राजेश प्रजापति(संगठन मंत्री),अभय श्रीवास्तव(मीडिया प्रभारी),विमलेश विश्वकर्मा(सदस्यता प्रभारी),धर्मेन्द्र सिंह(सोशल मीडिया प्रभारी),भूतनाथ वर्मा(मंत्री),एवं अरविंद जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश-वाराणसी, इस कार्यक्रम के लिए स्कूल प्रबंधन, सभी पदाधिकारियों एवं प्यारे बच्चों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट करता है।