पिकअप वैन ने स्कूटी को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के जहानाबाद में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां पटना-डोभी एनएच-83 पर ओवा गांव के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन ने स्कूटी में टक्कर मार दिया। जिसमें एक कॉलेज के प्रिंसिपल एवं क्लर्क की मौत हुई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ओवा गांव स्थित श्री राम बाबू कॉलेज के प्रिंसपाल श्रीनिवास पाठक एवं कॉलेज के क्लर्क रामबाबू गया स्कूटी पर सवार होकर अपने कॉलेज से अपने घर जा रहे थे की तभी विपरीत दिशा से आ रही आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिसके कारण दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस बात की सूचना उमता धरनई ओपी की पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में भर्ती कराया जहां डॉक्टर द्वारा दोनों व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मृतक के परिवार जनों को दिया गया। परिवारजन दौड़े-दौड़े अस्पताल पहुंचे जैसे ही मौत की खबर लगी परिवार में कोहराम मच गया।
वहीं घटना के बाद पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। गौरतलब हो कि जिले में लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है। इसका मुख्य कारण तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण हो रहा है। लेकिन वाहन चालक घटना से सीख नहीं ले रहे हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण यह घटना घटी है।
- यह भी पढ़े
- गुठनी में महिला ने नदी में कूद आत्महत्या की किया कोशिश, पुलिस ने बचाया
- दहेज लोभियों ने महिला का गला दबाकर की हत्या
- पटना पुलिस ने शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मी के घर हुई डकैती मामले का किया खुलासा
बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटी मोटरसाइकिल, चलाई गोली
महिला जदयू अध्यक्ष ने जारी की जिला कार्यकारिणी की सूची
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हराया,कैसे?