पिकअप वैन एलटी पोल टकराया,टूटा पोल, 80 घरों की बिजली हुई बाधित
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-बरौली मेन रोड स्थित सुरहियां में सोमवार की दोपहर पिकअप वैन एलटी पोल से टकरा गया। जिससे एलटी पोल टूट गया और विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी।
विदित हो कि बड़हरिया पावर सबस्टेशन अंतर्गत टाउन फीडर के सुरहिया गांव में एक अनियंत्रित पिकअप द्वारा एलटी पोल को तोड़ दिया गया। पोल टूटने के कारण लगभग 80 उपभोक्ताओं का लाइट बाधित हो गयी है। बता दे कि मंगलवार की दोपहर साउंडबॉक्स लगे पिकअप वैन बड़हरिया के सुरहियां स्थित पोल से टकरा गया। वह बरौली से सीवान जा रहा रहा था।
वह अचानक सुरहिया गांव के करीब पहुंचते ही एलटी पोल में जोरदार टक्कर मार दी, जिसे पोल टूट गया, और सुरहियां गांव के लगभग 80 उपभोक्ताओं की बिजली कट गई। बिजली आपूर्ति बाधित होने से इस भीषण गर्मी मे सुरहिया गांव वालों की स्थिति बदतर हो गई है ।
इसकी सूचना बिजली कंपनी को ग्रामीणों ने दी।सूचना पाकर बिजली कर्मी आनन-फानन में बिजली के कर्मी दूसरे पोल को सही स्थान पर लगाने की कोशिश में जुट गए हैं । खबर प्रेषण तक बिजली को चालू नहीं किया गया था। लेकिन बिजली कर्म को कहना है, की देर रात तक बिजली को चालू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़े
Raghunthpur: बंद घर से चोरों ने लाखों रुपए के सामान चुराए
सीवान के रघुनाथपुर में एक साथ तीन गाड़ियां आपस में टकराई, दो हुए घायल
रामपुर चँवर में विगत 23 अप्रैल को मिले अज्ञात शव की प्राथमिकी दर्ज
भारत के आजाद हुए बहुत दिन हो गए लेकिन अभी तक बिहार क्यों पिछड़ा है – चिराग पासवान
मशरक पुलिस ने शराब धंधेबाज को किया गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज