बड़हरिया थाना के सामने लगा गंदगी का अंबार, स्वच्छता अभियान की उड़ रही है धज्जियां

बड़हरिया थाना के सामने लगा गंदगी का अंबार, स्वच्छता अभियान की उड़ रही है धज्जियां

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया थाना के सामने लगा गंदगियों का अंबार स्वच्छता को लेकर चलाये जा रहे तमाम अभियानों को मुंह चिढ़ा रहा है। बड़हरिया नगर पंचायत गठन के बाद सफाईकर्मी बड़हरिया बाजार को भरसक साफ-सुथरा रखने के प्रयास में जुटे हैं। लेकिन कूड़ा फेंकने की पर्याप्त और तयशुदा जगह नहीं होने कारण कूड़े का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के बरौली रोड स्थित थाने के ठीक सामने लगा गंदगी का अंबार लगा है,जो लगातार बढ़ता जा रहा है। बताया जाता है कि यहां न कोई कूड़ा-कचरा लगा हुआ है,बल्कि पुलिस द्वारा कब्जे में लिये गये दर्जनों वाहन उसी में सड़ रहे हैं।

बड़हरिया थाना के सामने लगे गंदगी के अंबार से लगता है कि बड़हरिया बाजार की सफाई व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है।कई जगहों पर कचरों के ढेर के साथ नालियों के किनारे के लग रहे गंदगी के पहाड़ों ने स्थिति विकट बना दिया है। कुछ समय से बेपटरी हो चुकी सफाई व्यवस्था की वजह से स्थिति विकट होने लगी है। बड़हरिया बाजार के बरौली रोड के किनारे  कचरा के लगे अंबार पर सूअर,कुत्ते आदि आवारा पशु गंदगी में अपने भोजन की तलाश करते हुए देखे जा सकते हैं।

खुद-ब-खुद यहां पर  कचरा का ढेर लगने के कारण इस पूरे क्षेत्र में दुर्गन्ध का वातावरण बना रहता है। गंदगी की वजह से दुकानदरों व अन्य लोगों में अब असंतोष के स्वर मुखर होने लगे हैं।इनका कहना है कि सफाई व्यवस्था को सुचारु रूप से व्यवस्थित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। थाना के सामने लगे कचरे के पहाड़ और उससे निकलने वाली बदबू से लोगों की जिंदगी मुहाल हो गयी है।

यह भी पढ़े

 मेगा साइक्लोथॉन के 25 कैडेट्स ग्रुप को जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने समारोह पूर्वक विदा किया

बरहिमा गांव से एक गिरफ्तार

मशरक की खबरें :  जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने को आंगनवाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण आयोजित

मशरक की खबरें :  जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने को आंगनवाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण आयोजित

Leave a Reply

error: Content is protected !!