पिन्टू कुमार ने अमनौर थानाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाने मे नए थानाध्यक्ष के रुप मे पिन्टू कुमार ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया. पिन्टू कुमार 2018 बैच से है. इसके पहले जलालपुर में थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे. निर्वतमान थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने अपना पदभार नए थानाध्यक्ष को सौप दिया.पदभार ग्रहण करने के बाद थानाध्यक्ष पिन्टू कुमार ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता अवैध शराब पर अंकुश लगाना ,अपराध नियंत्रण के साथ साथ विधि व्यवस्था प्राथमिकता रहेगी. पदभार ग्रहण के बाद थाने के सभी पुलिसकर्मियों से औपचारिक जान-पहचान की.
उसके बाद उन्होंने थाने का जायजा लिया. नए थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ बैठक कर विचार विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया.
नए थानाध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने पर वरिष्ठ पत्रकार व जन सुराज, सारण के मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ, बीबीसी पिन्टू तिवारी, जावेद अब्बास, विनोद राय पत्रकार पंकज मिश्रा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों ने उनसे मिलकर उनका अभिनंदन किया. इस मौके पर प्र.पुअनिआकाश कुमार, जयकृष्ण प्रसाद, सुचित कुमार सरोज राय,अरुण राय आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे.
यह भी पढ़े
न्याय में देरी अन्याय कहलाती है,क्यों?
भूमि घोटाला मामले में हेमंत सोरेन गिरफ्तार!
गणतंत्र दिवस का इतिहास क्या है?