सीवान के दौरली में सरयू नदी पर बना पीपा पुल शुरू
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के सीवान जिले के लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया. लोग लंबे समय से सरयू नदी पर बने पीपा पुल के चालू होने के इंतजार में थे. अब जब यह चालू हो गया है, तो लोग आसानी से सीवान जिले के दरौली घाट से सरयू नदी पर बने पीपा पुल के सहारे यूपी के बलिया चार पहिया वाहन से जा सकेंगे.
बता दें कि विगत दिनों न्यूज़ 18 लोकल ने पीपा पुल जल्द चालू कराने में हो रही देरी के मुद्दे को प्रमुखता से चलाया था. इसके बाद विभाग ने युद्धस्तर पर कार्य कर सरयू नदी पर पीपा पुल तैयार किया है. अब बड़े वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है, जिससे लोगों का बलिया जाना आसान हो गया है. इसको लेकर लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है.
सीवान और यूपी के बलिया की दूरी हुई कम
सरयू नदी पर पीपा पुल बनने से यूपी के बलिया और बिहार के सीवान जिले की दूरी काफी कम हो गई है. यानी लोगों को सीवान से बलिया जाने के लिए अब लंबा सफर तय करना नहीं पड़ेगा बल्कि काफी कम समय में ही बलिया जा सकेंगे. पीपा पुल के चालू होने से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी कम हो गई है. सीवान से अगर बलिया जाना हो तो लोग मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग महरौना (सड़क मार्ग) से होकर होते हुए लगभग 130 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. जबकि सीवान से छपरा होकर बलिया जाने पर यह दूरी 120 से 130 किलोमीटर हो जाती है. इस बीच पीपा पुल बनने से 70 से 80 किलोमीटर की दूरी ही तय करनी पड़ेगी.
100 पीपे और एक हजार स्लीपर पर हुआ तैयार हुआ पुल
सरयू नदी पर पीपा पुल बनाने के लिए 100 से अधिक पीपे और एक हजार लकड़ी के स्लीपर का उपयोग हुआ है. इसके अलावा स्लीपर पर बिछाने के लिए लोहे की 1500 से अधिक प्लेट, रस्सी और लोहे की एक हजार से अधिक रेलिंग लगाई गई हैं, ताकि पुलिया मजबूती के साथ स्थिर रहे और पानी के बहाव के साथ बह न सके. साथ ही लोग सुरक्षित तरीके से पीपा पुल से होकर आवागमन कर सकें.
- यह भी पढ़े……
- बिहार के बक्सर में किसानों का हंगामा, लाठीचार्ज और पुलिस की हवाई फायरिंग
- जातिगत जनगणना में दी गलत जानकारी तो पकड़े जाएंगे,क्यों?
- सीवान में हाड़ कपङे वाली ठंड,7 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा