Piyush Chawla Becomes Joint Number one IPL Spinner with most bowled Wickets During DC vs MI IPL 2023 Match

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2023 का एक्शन जारी है। 16वें सीजन के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और मुंबई इंडियंस (आईपीएल 2023) आमने-सामने हैं। मुंबई ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और दिल्ली को 19.4 ओवर में 172 रन पर ढेर कर दिया। अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला ने मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर के स्पैल में 22 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए। उन्होंने मनीष पांडे (26) को कैच कराया और रोवनमैन पॉवेल (4) को एलबीडल्यू किया। चावाल ने ललित यादव (2) को बोल्ड किया।

चावला ने छुआ दमदार कीर्तिमान

चावला ने ललित को 13वें ओवर में आउट करते ही एक दमदार कीर्तिमान छू लिया। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार बोल्ड कर विकेट चटकाने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर वन स्पिनर बन गए हैं। वह अब तक 44 बोल्ड आउट कर चुके हैं। उनके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के स्पिनर सुनील नरेन के नाम भी 44 बोल्ड आउट हैं। दोनों के बाद लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के युजवेंद्र चहल और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के रविंद्र जडेजा हैं। दोनों ने 35-35 बार बोल्ड विकेट लिए हैं।

दिल्ली और मुंबई मैच की बात करें तो डेवि़ड वॉर्नर (51) और अक्षर पटेल ने अर्धशतक जड़ा। डीसी की ओर से वॉर्नर और अक्षर के अलावा मनीष पांडे ने कुथ दमखम दिखाया। इन तीनों को छोड़कर कोई अन्य खिलाड़ी खास कमाल नहीं दिखा सका। दिल्ली का स्कोर एक समय 5 विकेट के नुकसान पर 165 था लेकिन जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 19वें ओवर में उसकी हालत खस्ता कर दी। उनके इस ओवर में चार खिलाड़ी आउट हुए। अक्षर, वॉर्नर और अभिषेक पोरेल (1) कैच लपके गए जबकि कुलदीप यादव (0) रनआउट होकर पवेलियन लौटे।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!