*विदेश में प्लान फिर बॉर्डर पार कर क्राइम,बिहार में सामने आया अपराध का नया ट्रेंड, विदेश में प्लान फिर बॉर्डर पार कर क्राइम,जानें पूरी खबर*
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार पुलिस ने अपराध की दुनिया के नये ट्रेंड का खुलासा किया है. इस ट्रेंड के तहत पड़ोसी देश नेपाल के अपराधी प्लान बनाते हैं और फिर बॉर्डर पार कर घटना को अंजाम देते हैं, साथ ही घटना को अंजाम देने के बाद वो वापस अपने देश भाग जाते हैं. इस ट्रेंड का खुलासा दरभंगा पुलिस ने किया है. मामला दरभंगा में है जहां लूट के दौरान मकान मालिक को बंधक बनाते हुए पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.
पूरे लूटकांड का प्लान पड़ोसी नेपाल देश में बनाया गया था और स्थानीय अपराधी का इस्तेमाल लाइनर और लूटे जेवरात को खपाने के लिए किया गया था. इस तरह का पहला मामला जिला में आया है जिसमें दूसरे देश से आये बदमाशों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया और घटना के बाद नेपाल भाग गए. ये अपराध का नया ट्रेंड सामने आया है जिसकी पुष्टि खुद दरभंगा पुलिस ने की है.जिला के सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी सागर बैंकर्स कॉलोनी में 2 नवम्बर की रात हुए अवकाश प्राप्त अधिकारी जतिश चन्द्र मिश्र के घर भीषण डकैती सह हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है.
सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि इस घटना में को अंजाम पड़ोसी देश नेपाल से आये अपराधियों के साथ स्थानीय अपराधियों ने लाइनर और लुटे समान खपाने में साथ दिया था. इस घटना में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार राजा कुमार के पास से लूटे गए 18 ग्राम सोना सहित चांदी का एक जोड़ा पायल और मोबाइल बरामद किया है.
गिरफ्तार अपराधियो में एक नाबलिग है जबकि दूसरा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के चुनाभठी निवासी जय किशुन प्रसाद का पुत्र राजा कुमार है, जबकि नेपाल के डकैत पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस का दावा है कि नेपाल के पांच अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद सब कुछ सामने आ जायेगा. CCTV ,टेक्निकल सेल और वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत पुलिस अपराधियों तक पहुंच पाई है.
हालांकि घटना में लूटे गए रुपये सहित कई सामान को पुलिस ने अब तक बरामद नहीं किया है.सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि लूट की घटना में शामिल एक अपराधी को 18 ग्राम गलाया हुआ सोना के साथ पकड़ा गया है, जबकि दूसरा अपराधी नाबालिग है. गिरफ्तार राजा कुमार ने पूछताछ में नेपाल से आये अपराधियों के विषय मे जानकारी दी. उसकी निशानदेही पर नेपाल से आये अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सभी कम उम्र के अपराधी हैं जो नशा के आदि हैं और घटना के समय भी नशा किये हुए थे, जो उन्होंने खुद ब्यान दिया है.