बड़हरिया प्रखंड में शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशक के बीच बांटे गये नियोजन पत्र
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि, प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी सूरज कुमार और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बीईओ शिवशंकर झा आदि की उपस्थिति में शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशक पद पर चयनित नौ अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया।
शनिवार को जब इन पदों पर चयनित 9 अभ्यर्थियों को चयन पत्र दिया गया,तो इनके चेहरे चमक गये। चयनित नौ अभ्यर्थियों में हरिकेश सिंह,रवि कुमार श्रीवास्तव, विनीता कुमारी, राधा वर्मा, अनीता शाही, धर्मेंद्र कुमार सिंह,विजय कुमार यादव,अखिलेश कुमार अभय और रोहित सिंह को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुंदरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलिक टोला, मध्य विद्यालय कैलगढ़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लकड़ी दरगाह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलुईं , मध्य विद्यालय हरदियां उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगतपुरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालापुर और उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोइरीगांवा गर्ल्स के लिए नियोजन पत्र दिये गये।
इन सभी 9 अभ्यर्थियों को कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड नियोजन समिति के सचिव सूरज कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिव शंकर झा ने चयनित नौ अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र वितरित किया।ज्ञातव्य हो की शारीरिक शिक्षक की कुल 49 सीट के लिए 24 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग हुई और जिनमें 17 अभ्यर्थियों चयन हुआ और शनिवार को नौ अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया।
नियोजन पत्र वितरण के साथ ही बीडीओ श्री गिरि ने नवनियोजित शारीरिक शिक्षकों और स्वास्थ्य अनुदेशकों का आह्वान करते करते हुए कहा कि आपकी भूमिकाएं बदल चुकी हैं। पहले आप छात्र या अपने परिवार के सदस्य थे।लेकिन आज से आप समाज के प्रति उत्तरदायी शिक्षक हैं।अब आप बच्चों को समर्पित राष्ट्र निर्माता है।
वहीं बीईओ श्री झा ने कहा कि सभी शिक्षक समय से अपने विद्यालय में जाकर और अपने कर्तव्य का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें और समाज की उम्मीदों पर खरा उतरें। वहीं बीपीआरओ सूरज कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को धरातल पर लाकर बच्चों के भविष्य संवारने की महती जिम्मेवारी आप पर है।
उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षक का बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है सभी बच्चों को खेल कूद और शारीरिक दृष्टि से मजबूत करने के साथ ही बच्चों का मानसिक विकास करना है। इस अवसर पर कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश, आशुतोष मिश्र अमित, द्वारिका राम, हरेराम कुमार, शैलेंद्र कुमार सहित अन्य प्रखंडकर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
लोगों के फोन आने लगे, तब लगा कि कुछ बड़ा हो गया है–गीतांजलि श्री.
Raghunathpur: खरीफ महाअभियान को लेकर जागरूकता रथ के द्वारा किसानों को किया गया जागरूक
सावरकर अकेले स्वातंत्र्य योद्धा थे जिन्हें दो-दो आजीवन कारावास की सजा मिली.