बड़हरिया प्रखंड के तीन पंचायतों की योजनाओं की हुई जांच
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार सरकार के मुख्य सचिव के आदेश के आलोक में बुधवार को सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की औराईं, तेतहली और बहादुरपुर पंचायतों में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं सहित सरकारी विभागों की जांच की गयी।
बिहार सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में जिला के वरीय पदाधिकारी के साथ ही बीडीओ और सीओ ने जांच की। जिनमें बड़हरिया प्रखंड की तीन पंचायतों तेतहली,औराईं और बहादुरपुर पंचाचतों में नल-जल योजना, ग्रामीण आवास योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों,स्वास्थ्य उपकेंद्रों,विद्यालयों की जांच किया गयी।
एसडीओ रामबाबू बैठा ने प्रखंड की तेतहली पंचायत की विभिन्न योजनाओं सहित स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों,मनरेगा, पैक्स गोदामों आदि की जांच की।औराईं पंचायत में बड़हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने प्रत्येक वार्ड में घुमकर नल-जल योजना, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र आदि की सघन जांच की।
उन्होंने बताया कि औराईं पंचायत के वार्ड नंबर -6 में नल-जल सुचारू रुप नहीं चल रहा है,जबकि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या कम पायी गयी और बच्चे ड्रेस में नजर नहीं आये। उन्होंने बताया कि अनियमितता को लेकर कारणपृच्छा किया जायेगा।
वहीं एसडीओ श्री बैठा की तेतहली पंचायत में जांच के दौरान प्राथमिक विद्यालय धनाव के दो शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। वहीं वार्ड नंबर 3 के आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमितता पाई गई है।
उन्होंने संबंधित सेविका व विद्यालय के प्रधानाध्यापक को डांट फटकार लगाई गई है। और कार्रवाई करने की बात कही गई। वही बहादुरपुर पंचायत के अंचला अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव नल जल विद्यालय आंगनबाड़ी सहित सभी योजनाओं की जांच की। जांच में नल जल योजना में अनियमितता पाई गई है।
यह भी पढ़े
कॉरपोरेट अकाउंटिंग में उज्जवल कैरियर पर पटना में हुआ गंभीर मंथन
भाकपा माले ने देशव्यापी आह्वान पर, महंगाई के खिलाफ निकाला विरोध मार्च
एटीएम कार्ड बदलकर उच्चको ने खाता से चालीस हजार रुपया उड़ाया