पुलिस सप्ताह के तहत बड़हरिया थाना परिसर में किया गया पौधरोपण
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले पुलिस सप्ताह के तहत जिले के बड़हरिया थाना के परिसर में औषधीय, सुगंधित व फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के साथ समाज को सुंदर बनाने में सक्रिय योगदान का संकल्प लिया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर,एसआई राजेश कुमार, एसआई अमित वर्मा, पीएसआई भारती कुमारी, अर्चना कुमारी, एएसआई शैलेश कुमार सिंह, मो सैयद हसन,मो फारुक अंसारी आदि ने पौधरोपण के दौरान अपनी-अपनी भागीदारी निभाई।
थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत जन सरोकार से संबंधित व पर्यावरण को सुरक्षित करने को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। फिलहाल पौधरोपण के दौरान आम,अमरुद,अशोक, चंपा सहित कई पौधे लगाए गए।
उन्होंने बताया कि दोस्ताना क्रिकेट, पेंटिंग आदि की प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है। सभी लोगों को चाहिए कि अपने से एक एक पौधा जरूर लगाएं।
दूसरे को भी पौधा लगाने की उत्प्रेरित करें। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि पुलिस लोगों की समस्याओं के समाधान का प्रयास करेगी।मौके पर थाना के अन्य पदाधिकारियों के अलावे मुखिया चंद्रमा राम, शक्ति सिन्हा, दाउद खान, नेयाज अहमद, लाल साहेब शर्मा सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
क्या नवाब मलिक का पूरा करियर विवादों से भरा है?
नलजल से पानी आपूर्ति नियमित नहीं होने पर वार्ड सदस्य ने बीडीओ ने किया शिकायत
जयललिता कैसे बनीं तमिलनाडु की सबसे बड़ी लीडर?
रसूलपुर के पूर्व पंचायत सेवक से अपराधियों ने पैसे छीने