गोडैचा व पिंडसावां विद्यालय में हुआ वृक्षारोपण
यूटा जिला महामंत्री द्वारा चलाया गया वृक्षारोपण अभियान
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी: पर्यावरण संरक्षण के लिए वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत औषधीय वाटिका की स्थापना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय पिंडसावां एवं प्राथमिक विद्यालय गोडैचा में खंड शिक्षा अधिकारी निन्दूरा अखिलेश कुमार व ग्राम प्रधान पिंडसावां मेराज़, प्रधानाध्यापिका सरवत फात्मा एवं ए.आर.पी. संदीप कुमार वर्मा सहित ब्लॉक व्यायाम शिक्षिका श्रीमती शालिनी शर्मा, राम कुमार गिरी जी के द्वारा किया गया। उक्त वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत 21 प्रकार के औषधीय पेड़-पौधे जैसे, आँवला, नीम, तुलसी, गिलोय, हरसिंगार, सहजन, नींबू समेत 100 से अधिक पौधे रोपित किये गए। कार्यक्रम में यूटा के जिला महामंत्री सत्येन्द्र भास्कर, गोडैचा के अवनीश कुमार, हरिप्रकाश शुक्ला, संजय कुमार, उमाकांत पांडेय, सुषमा वर्मा, रश्मि शुक्ला, चंद्रकांती वर्मा, सुषमा गौतम, रूबी गुप्ता, राजकिशोरी, कुसुमलता सहित ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
रिश्तेदारी में आए युवक नदी में नहाते समय डूबा, शव की खोज जारी
पति के सामने पत्नी से गंदी हरकत करते बनाया वीडियो, किया वायरल.
परिवार नियोजन पखवाड़ा के सफल क्रियान्वयन को लेकर अभिसरण समिति की बैठक आयोजित
सीवान में एमबी बुक करने के लिए रिश्वत लेते जेई को निगरानी के टीम ने पकड़ा