*प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से संकट मोचन साकेत नगर पार्क संख्या 2 में जामुन,मीठी नीम, गुड़हल,बरगद आदि का पेड लगाया गया एवं वर्ष भर पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया।प्रतिनिधि व्यापार मंडल की वाराणसी जिलाध्यक्ष सुनंदा सिंह ने कहा की आज धरती पर वृक्षों की कटान चरम पर है। पेड़ गायब होते जा रहे है और कंक्रीट के जंगल बढ़ते जा रहे है। हमे पेड़ो को कटने से बचाना होगा एवं नए पेड़ लगाने होंगे।अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा तब ही धरती पर जीवन बचेगा। इस कोरोना महामारी में लोगो ने ऑक्सीजन की किल्लत को देखा है और बहुत सारे लोगो ने ऑक्सीजन की कमी से जान गवाई है सोचिए धरती से ऑक्सीजन खत्म हो गया तो क्या हमारी जिंदगियां बच पाएगी इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने होंगे और पेड़ो को काटने से पहले सोचना पड़ेगा और अगर मजबूरीवश पेड़ काटना ही पड़े तो उसके एवज में नए पेड़ लगाने होंगे। इस अवसर पर सुनंदा सिंह के साथ मानिकचंद जी,गौरव श्रीवास्तव,विशाल विश्वकर्मा, वैभव शर्मा,नेहा गर्ग शर्मा उपस्थित रही।