साहिब सरकार के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर हुआ पौधारोपण
प्रकृति का श्रृंगार पेड़ पौधे होते हैं
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, सिसवन, सीवान (बिहार):
प्रकृति का श्रृंगार पेड़ पौधे होते हैं। इनसे प्राणवायु मिलती है। इनके प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से मिलने वाला लाभ स्वास्थ्य व समृद्धि कारक होता है। मानव जीवन के स्थिर विकास के लिए पौधरोपण करना सभी का दायित्व होना चाहिए।
यह बातें साहिब दरबार सेवा संस्थान के संस्थापक देवेंद्र सिंह उर्फ बबुआ जी ने सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर गांव में साहिब सरकार के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान कही।
परिनिर्वाण दिवस को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाते हुए अमरूद, आम, जामुन, पपीता, नीबू, कटहल, काजू, नीम तथा गिलोय जैसे 500 फलदार व औषधीय पौधों का रोपण किया।
इस मौके पर बबुआ जी ने ग्रामवासियों व स्वयंसेवकों को पौधों को संरक्षण देने व उनके वृक्ष बनने तक उन्हें पोषित करने के लिए शपथ दिलाई। साथ ही स्वयंसेवकों व ग्रामवासियों से अशिक्षा को दूर करने, नशाखोरी से बचने, पौध संरक्षण व पर्यावरण संवर्धन, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जनजागरूकता फैलाने पर जोर दिया।
यह भी पढ़े
सांसद ने पत्रकारों को कोरोना किट देकर किया सम्मानित
एक ही परिवार के चार लोगों को मारपीट कर किया घायल
दो सप्ताह से नल से जल के पानी में कीड़ा आने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
महाराजगंज सांसद सिग्रीवाल ने मलमलिया में चल रहे सामुदायिक किचेन का किया औचक निरीक्षण