प्रखंड परिसर को हरा-भरा बनाये रखने के संकल्प के साथ हुआ पौधरोपण
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड परिसर में प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून और प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी वृषभानु कुमारी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने अपने हाथों से विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। इन पौधों को बारिश की शुरुआत में रोपण किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि,बीपीआर ओ सूरज कुमार, अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद,उपप्रमुख रामकली देवी सहित तमाम मुखिया और बीडीसी सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने कहा कि भौतिक संसाधनों के सतत् उपयोग से पर्यावरण असंतुलित हुआ है।पेड़-पौधों की संख्या में आ रही कमी के कारण प्रदूषण की समस्या उत्पन्न हुई है।
वनस्पति, प्राणी जगत और मानव के लिए यह प्रदूषण अत्यंत घातक है। प्रदूषण ऐसे ही बढ़ते रहा तो आने वाली पीढिय़ों का जीवन नर्क हो जायेगा। वहीं बीपीआरओ सूरज कुमार ने कहा कि उपभोक्तावादी संस्कृति, व्यापारिक वर्चस्व की लड़ाई सहित अनेक कारणों से पर्यावरण प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है।
ऐसे समय में पर्यावरण को बचाना हम सब का नैतिक दायित्व है। सीओ अनिल श्रीवास्तव ने कहा पर्यावरण की सुरक्षा हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। इसका निर्वहन करते हुए हर इंसान को अपने जीवन काल में कम से कम दो पौधे अवश्य लगाने चाहिए। इस मौके पर बीपीआरओ सूरज कुमार ने बताया कि बीडीसी की मीटिंग यह राय बनी थी कि प्रखंड कार्यालय की नयी वाली इमारत परिसर को पेड़-पौधों से सुसज्जित करने के लिए परिसर में पौधरोपण किया जाय।
बरसात की शुरुआत होते हरियाली महोत्सव के रुप में पौधे लगायेः मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष के प्रतिनिधि जीवनारायण यादव,मुखिया प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार अश्विनी, कौलेश्वर महतो, रविशंकर यादव, बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी, जुनैद रिजवी,मकसूद आलम, वकील अहमद,शिवशंकर राम, जयराम कुमार, मुखिया राम इकबाल साह, संजय कुमार सहित अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
यह भी पढ़े
बिजली के आँख मिचौली से ग्रामीण परेशान
18 कार्टून शराब बरामदगी में मामले में छ लोगो पर प्राथमिकी दर्ज
केवीके द्वारा अनुसूचित जाति परियोजना के तहत 30 लोगो के बीच मुर्गी का चूजा का किया वितरण
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का सारण की धरती पर भव्य् स्वागत होगा : अल्ताफ
गंडक नदी से शराब तस्करी करते हुए 3 नाव जप्त, 120 कार्टून शराब
प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों से शिक्षक नियोजन के विरोध में पटना चलने का कर रहा आहवान