पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण की जरूरत, श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति के सदस्य पौधारोपण कार्य में जुटे
पेड़ पौधे लगाने से ही ऑक्सीजन की कमी होगी दूर
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण करना आवश्यक है। कोरोना वायरस महामारी के दौरान जिस तरह लोगों के शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने लगी थी और ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मच गया था। जिले में ऑक्सीजन लेवल कम होने से भी दर्जनों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसके बाद श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति सीवान ने यह निर्णय लिया है कि जिले में पौधारोपण पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए समिति के सभी सदस्य पौधारोपण करेंगे। आसपास तथा गांव के लोगों को भी पौधारोपण के लिए जागरूक करेंगे, ताकि जिले में अधिक से अधिक पौधारोपण किया जा सके। इस निर्णय के आलोक में समिति के कई सदस्यों ने पौधारोपण भी शुरू कर दिया है। समिति के कई सदस्य ने राजपुर स्थित नर्सरी में जाकर विभिन्न प्रजाति के फूल- पौधा लेकर आए और अपने घर तथा घर के आस-पास तथा बगीचों में पौधारोपण किया। समिति के अध्यक्ष डॉ. केपी सिंह ने हुसैनगंज प्रखंड के शाहबाजजपुर स्थित अपने घर के पास पौधारोपण किया। समिति के संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह ने शहर के लक्ष्मीपुर स्थित अपने आवास के पास पौधारोपण किया। यहां पर फूल पौधे भी लगाए गए। डॉ. जेपी यादव ने सीवान सदर प्रखंड के रामपुर बिशुनपुर गांव में पौधारोपण की शुरुआत की। प्रशांत कुमार अस्थाना ने पचरुखी प्रखंड के सहलौर गांव में पौधारोपण किया। समिति के सदस्य अनूप कुमार सिंह ने भी सैदपुरा अपने बगीचे में पौधारोपण किया। वही अभिषेक कुमार सोलंकी अभिषेक आर्य तथा मुन्ना कुमार सिंह भी ऑक्सीजन प्लांट लगाया। सदस्यों ने आम, अमरूद केसर मौसमी, एलोवेरा, संतरा सुपारी अंजीर, एरिका पाम,सुपारी आदि पौधा रोपण किया गया है। समिति के संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह, अध्यक्ष डॉ. केपी सिंह, संयोजक अरविंद कुमार पांडेय, विकास कुमार सिंह उर्फ जिशु बाबू कहा कि ऑक्सीजन के लिए पौधारोपण करना बेहद जरूरी है। करोना वायरस कि दूसरी महामारी ने यह लोगों को सबक दिया है कि ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने जिले के सभी लोगों से अपील की है कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 1-1 पौधारोपण करें और इसकी देखभाल भी करें। किसी कारण वश कोई पौधा सूख जाता है तो उसके स्थान पर दूसरा पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए। एरिका पाम ऑक्सीजन प्लांट है। यह रात में भी ऑक्सीजन देता है। इस प्लांट को आउटडोर और इंडोर में भी लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़े
सीओ थानाध्यक्ष ने बालू-गिट्टी लदे तीन ट्रक पकड़े, तीन लाख लगा जुर्माना.
Raghunathpur:103 लोगो की कोरोना जांच में मिला महज एक मरीज.कुल संख्या 716.
रुपये लूटने के चक्कर में अपराधियों ने युवक को गोली मारकर किया घायल
सीवान में 7 लाख की एंबुलेंस 21 लाख में खरीदी, अब होगी जांच.
दिनदहाड़े किसान की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश में गई जान.