बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर मौजमपुर में वृक्षारोपण
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर उपविकास आयुक्त सारण के विभागीय आदेश के आलोक में आज गरखा प्रखंड के मौजमपुर पंचायत के सामुदायिक भवन के पास पंचायत के मुखिया धनंजय सिंह, रोजगार सेवक शंकर राम, वार्ड सदस्य उपेन्द्र राय के उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्य किया गया।
आज नौ अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस के अन्तर्गत महात्मा गांधी मनरेगा अंतर्गत सभी पंचायतों में जन प्रतिनिधि, निजी लाभुक और ग्रामीणों की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्य करने का आदेश प्राप्त है।
इसके साथ ही पंचायत रोजगार सेवक शंकर राम के द्वारा पंचायतों के कई किसानों के यहां जाकर मनरेगा के अंतर्गत होने वाले गतिविधियों के बारे में जानकारी दी साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर अधिकाधिक पौधों को लगाने की दिशा में पहल की। विभाग द्वारा किसानों को मनरेगा एवं बागवानी लगाने में सरकार की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की।
यह भी पढ़े
देश में 9 अगस्त के दिन को अगस्त क्रांति दिवस के रूप में जाना जाता है।
भाजपा नेता ने क्रांति दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी को किया सम्मानित
एनसीईआरटी की हिन्दी की पाठ्य-पुस्तक का समीक्षक बनकर डॉ. सुमन ने नाम रौशन किया