नवरात्रि के प्रथम दिन लगाया गया पौधारोपण 

नवरात्रि के प्रथम दिन लगाया गया पौधारोपण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

वृक्ष देवता स्वरूप है ।

श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के विजयीपुर गांव में स्थित नवनिर्मित दुर्गामंदिर परिसर में सोमवार को नवरात्रि के प्रथम दिन पौधारोपण किया गया । प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि प्रकृति के संतुलन व वातावरण स्वच्छ बनाने के लिए पौधारोपण किया गया ।

उन्होंने कहा कि प्रकृति त्रिगुणात्मक स्वरूपा है जो परम शक्ति संपन्न होकर सृष्टि विषयक कार्य में प्रधान भूमिका निभती है। उन्होंने बताया कि दुर्गा, महालक्ष्मी, सरस्वती, सावित्री व राधा पांच देवियां संपूर्ण प्रकृति का संचालन करती हैं। श्री सिंह ने बताया कि दुर्गा गणेश की माता में शिवस्वरूपा हैं तथा भगवान शंकर की प्रेयसी भार्या हैं एवं महालक्ष्मी यानि नारायणी विष्णु माया पूर्ण रूप से ब्रह्मारूपिणी हैं जिनको यश, मंगल, मोक्ष व हर्ष देना इनकी विशेषता है।

ये कभी किसी का अप्रिय नहीं करती हैं। उन्होंने बताया कि श्री हरि इन्हें प्राणों से अधिक प्रेम करते हैं तथा सरस्वती देवी की कृपा से कविता, मेधा, प्रतिभा व स्मरण शक्ति प्रदान करती हैं जिन्हें भगवती जगदम्बा भी कहते हैं। सावित्री जिन्हें गायत्री भी कहते हैं, जो ब्रह्मा की परम प्रिय शक्ति हैं तथा इनकी कांति शुद्ध स्फटिक के समान स्वच्छ है एवं मोक्ष प्रदान करना इनका स्वाभाविक गुण है वही राधा भगवान श्रीकृष्ण की आत्मा हैं जो करोड़ों चंद्रमाओं के समान प्रभा बिखेरती रहती हैं तथा इन्हें ब्रह्मा आदि देवता भी नहीं देख सकते हैं।

नर्वदा प्रसाद ने बताया कि पौधा प्रकृति का मूल है जो समस्त देवी देवताओं का प्रिय व स्थान भी है ।इस मौके पर प्रशांत कुमार,वेद प्रकाश श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव,हरिशंकर श्रीवास्तव,मोहन जी प्रसाद, अरविंद प्रसाद,नवीन प्रसाद, शालू कुमार,टुनटुन श्रीवास्तव,बंधु कुमार,पवन कुमार, रूपेश कुमार, विशोक श्रीवास्तव ,शिवम कुमार राजा,रंजीत कुमार,नथुनी खरवार,धर्मा खरवार,बलराम मांझी,विनोद राम आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें : जलालपुर खुर्द गांव से ट्रक चोरी

मां अम्बिका भवानी के दरबार में दर्शन करने उमड़ी भक्तों की भीड़

मशरक की खबरें :  अपराध नियंत्रण के लिए मशरक पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

पानापुर में मृत शिक्षकों के परिजनों को दी सहयोग राशि 

पुलिस के जवान ने ही स्वर्ण व्यवसायी से सोना लूटा, सारण पुलिस ने  मामले का किया उद्भेदन

डगमगाते कदमों को मंजिल तक पहुंचाने के लिए  सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 3 और 5 अक्टूबर को

Raghunathpur: सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान पर शारदीय नवरात्रि के साथ शुरू हुआ 10 दिवसीय अखंडअष्टयाम 

Leave a Reply

error: Content is protected !!