विश्व पर्यावरण दिवस पर मशरक में अलग-अलग जगहों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया और पौंधा लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू समेत अन्य बीडीसी सदस्यों ने प्रमुख कक्ष के बगल में वृक्षारोपण किया। वही पानी टंकी के प्रांगण में मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह की अध्यक्षता में पीएचडी जेई धर्मपाल बैठा, वन पदाधिकारी मलय कुमारी की मौजूदगी में पर्यावरण कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें विक्रमा सिंह,सौरभ कुमार,रमण सिंह, राकेश तिवारी, विरेन्द्र राय,सोनू तिवारी समेत अन्य महिलाएं भी शामिल हुई।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने सभी को विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने की बात बताई। उन्होंने कहा कि आज के दिन ही नहीं बल्कि अपने जीवन के महत्वपूर्ण और यादगार क्षणों पर कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं। पर्यावरण की रक्षा में ही सबकी सुरक्षा निहित है।
वही प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू ने कहा कि आज पूरा विश्व प्रदूषण का दंश झेल रहा है ऐसे में हम सभी की लोगों की नैतिक जिम्मेदारी पालन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाएं।
वही बहरौली गांव में आयोजित कार्यक्रम में मुखिया अजीत सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी और जागरूक करने हुएं कहां कि पेड़ हैं तो जीवन है यदि जिस तरह पृथ्वी से पेड़ कट रहें हैं तों आने वाले समय में जीवन कष्टमय हो जाएगा। वही उन्होंने कहा कि पंचायत में वृक्षारोपण कार्य लगातार चलाया जाएगा।
यह भी पढ़े
सिसवन में अपराधियों ने युवक को चाकू से गोंदा, स्थिति गंभीर
रघुनाथपुर के राजपुर हाईस्कूल में 7 जून को सीधा संवाद करेंगे प्रशांत किशोर
उद्यमिता व निवेश को बढ़ाने हेतु कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
पर्यावरण दिवस पर सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट द्वारा पौधारोपण किया गया
प्रकृति को देवता तुल्य मानकर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है,क्यों?
सांस्कृतिक राष्ट्र की अवधारणा को सामने रखने वाले पहले व्यक्ति थे–माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर.