पर्यावरण दिवस पर सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट द्वारा पौधारोपण किया गया

पर्यावरण दिवस पर सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट द्वारा पौधारोपण किया गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पौधरोपण कर समझाया प्रकृति का महत्व

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क


विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीवान की सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट टीम अनमोल के सदस्यों के द्वारा सिवान शहर के गांधी मैदान, मुक्ति धाम, डीएवी कॉलेज, रेलवे स्टेशन सहित कई अन्य जगहों पर पौधारोपण किया गया।

नगर के समाजसेवी संस्थाओं ने पौधरोपण कर जल संरक्षण एवं जन-स्वास्थ्य अभियान समाज हित में नेक पहल का संदेश दिया। शहर के गांधी मैदान में युवाओं की टोली और महिलाओं की समाजसेवी टीम ने पौधरोपण के साथ ही इन पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी लेकर वृक्षों को न काटने और उन्हें बड़े होने तक रखरखाव की शपथ ली।

पर्यावरण दिवस पर शहर के महिला चिकित्सक संगीता चौधरी ने कहा कि आज धरती के चारों तरफ सुरक्षात्मक ओजोन परत दिन-प्रतिदिन पतली होती जा रही है, जिससे धरती पर रहनेवाले सभी जीव-जंतुओं के अस्तित्व पर एक प्रश्नचिन्ह लग गया है। पर्यावरण असंतुलन के कारण ही अनावृष्टि, अल्पवृष्टि एवं सुखाड़ से लोग प्रभावित हो रहे है। भूगर्भ जल लगातार नीचे जा रहा है। वृक्षों एवं पहाड़ों की अन्धाधुन्ध कटाई से प्रकृति विनाश की ओर जा रही है। फसल चक्र भी प्रभावित हो रहा है। नदियों का पानी दूषित हो गया है। ऐसे में हमें सामाजिक दायित्व को समझना होगा। पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखकर कार्य करने की जरूरत है साथ ही वर्षा जल संचयन की दिशा में भी ध्यान देने की जरूरत है ताकि वाटर लेवल सही रहे।

वहीं शहर के युवा अनमोल कुमार ने बताया कि धरती पर जीवन तभी संभव है, जब हरियाली होगी। ऐसे में सभी नागरिकों का उत्तरदायित्व है कि वह अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाएं। इधर सीवान में कई स्थानों पर समाजसेवी संस्थाओं के नेतृत्व में पौधरोपण के साथ उसकी सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया है।ट्रस्ट द्वारा 50पौधे लगाए गए जिसमें आम,नीम,अमरूद,मोग्नीज के पौधे लगाए गए मौके पे ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष अनमोल कु,अभिमन्यु कु,नीतीश की,कंचन कु,देव कु, प्रियंका भारती, सीमा तिवारी,राजनंदनी,सुबोध कु,राहुल कु,मनकेश्वर कु,केशव कु,रवि कु,सोनू कु,शानू कु,चन्दन कु,मुकेश कु,दीपक कु के साथ कई अन्य मौजूद रहे।


अनमोल कुमार–संस्थापक सह अध्यक्ष
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट टीम अनमोल

Leave a Reply

error: Content is protected !!